कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान विदेशों में फंसे 10 लाख 98 हजार से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान विदेशों में फंसे 10 लाख 98 हजार से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. मंगलवार को देश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत अभी तक इतने लोगों के वापस भारत पहुंचने की पुष्टि हुई.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (microblogging site Twitter) पर मंत्रालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल की ओर से दुनिया के सबसे बड़े घर वापसी मुहिम को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. इसके मुताबिक 6 मई से लेकर अब तक 10 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग अपने घर पहुंच चुके हैं.और इसी ट्वीट के जरिए मंत्रालय ने इस नेक मुहिम में भागीदारी निभाने वाले सभी पक्षों का आभार व्यक्त किया. ट्वीट में ये भी लिखा गया कि,' आप सभी के अनवरत सहयोग के ये बिना ये कामयाबी संभव नहीं थी. शुक्रिया !'
Bringing Indians Home!
Over 10,98,000 stranded Indians have been repatriated under Mission #VandeBharat since 6th May. This would not have been possible without the continued support of all stakeholders. Thank you!#IndiaFightsCoronavirus #IndiaFliesHigh #SabUdenSabJuden pic.twitter.com/Z2i3URRCuw
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) August 18, 2020
गौरतलब है कि वंदे भारत का पांचवां चरण एक अगस्त 2020 से शुरू हुआ था , जिसमें 23 देशों से भारतीयों को लाने के लिये 792 उड़ानें निर्धारित की गईं थीं.
VIDEO