Pegasus मुद्दे पर NSO का निर्णय, 'झूठी रिपोर्ट का अब कोई जवाब नहीं दिया जाएगा'
Advertisement
trendingNow1947459

Pegasus मुद्दे पर NSO का निर्णय, 'झूठी रिपोर्ट का अब कोई जवाब नहीं दिया जाएगा'

पेगासस प्रोजेक्‍ट बनाने वाली कंपनी NSO ने जासूसी से जुड़ी खबरों को 'झूठी रिपोर्ट' बताया है. साथ ही कहा है कि अब उसकी तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया जाएगा.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: Pegasus के मुद्दे पर अब NSO मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देगा. NSO ग्रुप की तरफ से आधिकारिक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर कहा गया कि अब बहुत हो गया (Enough is Enough) Forbidden Stories और उससे जुड़ी संस्थाओं की झूठी रिपोर्ट पर NSO अब कोई जवाब नहीं देगा.

  1. पेगासस मुद्दे पर NSO का बड़ा बयान
  2. इस मुद्दे पर अब NSO कोई जवाब नहीं देगा
  3. गलत इस्तेमाल के सबूत मिले तो जांच होगी

Pegasus के गलत इस्तेमाल के सबूत मिले तो जांच

साथ ही NSO ग्रुप ने फिर से साफ किया कि उसका काम सिर्फ Pegasus टेक्नोलॉजी को बनाकर बेचना है, डेटा स्टोर करना या फिर खुद जासूसी करना नहीं. NSO ग्रुप ने यह भी जोड़ा है कि अगर सच में उसे कोई ठोस सबूत मिलेंगे Pegasus के गलत इस्तेमाल के तो उसकी जांच कराई जाएगी और गलत इस्तेमाल पाये जाने पर सिस्टम को भी बन्द कर देगा.

'विपक्ष झूठे आरोप लगाकर देश को कर रहा बदनाम'

दूसरी तरफ पेगासस जासूसी कांड पर मचे हंगामें पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जासूसी कांड के बहाने संसद की चर्चा को आगे नहीं बढ़ाने दे रहा है और झूठे व तथ्यहीन आरोप लगाकर देश को बदनाम कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति के जरिये देश और नेतृत्व को दुनिया में बदनाम करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब यूपी में मिलेगा Free Wi-Fi

'भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगे'

यह दावा करते हुए कि एमनेस्टी इंटरनेशनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार को बदनाम करने के लिए पेगासस की अंतरराष्ट्रीय साजिश में सीधे तौर पर शामिल है, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्र सरकार से भारत में उसकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. अंतरराषट्रीय संस्था की निंदा करते हुए सरमा ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल दुनिया भर में विभिन्न वामपंथी संगठनों को उनकी साजिशों के तहत मदद कर रहा है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news