Gurugram News: हेलमेट पहने एक युवक फूड पैकेट लेकर आया. युवक ने तीसरे फ्लोर पर तंदूरी मोमोज डिलिवरी की और नीचे आ गया. लेकिन वह कोठी से बाहर नहीं गया बल्कि कार के पास रखे शूज़ रैक को खंगालने लगा
Trending Photos
Haryana News: आपने अगर घर में खाने या किसी अन्य वस्तु की ऑनलाइन डिलीवरी मंगाई है तो आपको सावधान रहना चाहिए, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. गुरुग्राम में फूड डिलिवरी करने एक लड़का महंगे जूते चोरी कर चलता बना. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सेक्टर 46 की एक कोठी के थर्ड फ्लोर पर रहने वाले युवकों ने 15 अप्रैल की रात को तंदूरी मोमोज ऑर्डर किए थे। युवकों ने फूड डिलिवरी ऐप स्विगी के जरिए यह ऑर्डर दिया था.
डिलिवरी बॉय ने चुराए 10 हजार रुपये के जूते
करीब सवा दो बजे हेलमेट पहने एक युवक फूड पैकेट लेकर आया. युवक ने तीसरे फ्लोर पर तंदूरी मोमोज डिलिवरी की और नीचे आ गया. लेकिन वह कोठी से बाहर नहीं गया बल्कि कार के पास रखे शूज़ रैक को खंगालने लगा और करीब दस हजार रुपये कीमत के जूते उठाकर चला गया.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले मनोज कुमार ने जब सुबह उठकर देखा तो उनके शू रैक से जूते गायब थे. उन्होंने तुरंत मकान मालिक से बात की और जब सीसीटीवी खंगाला तो उसमें पूरी घटना रिकॉर्ड मिली.
फूड डिलिवरी कंपनी ने नहीं की कोई कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज ने इस पूरे मामले की शिकायत ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी से की. उन्होंने कई मेल किए और कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज कलाई लेकिन कंपनी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और न ही आरोपी डिलीवरी बॉय के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई.
मनोज ने पुलिस मे दी शिकायत
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी से कोई कार्रवाई न होते देख मनोज ने गुरुग्राम सेक्टर थाने में चोरी की इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है.
घर पर जब भी कोई डिलीवरी बॉय आए तो क्या करें
आपने अगर कुछ ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो घर पर डिलीवरी बॉय आने पर कुछ सवाधानियां जरूरत बरतनी चाहिए. डिलिवरी करने वाले किसी शख्स को घर के अंदर प्रवेश न करने दें. केवल अधिकृत एप से ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहिए. डिलिवरी बॉय के यूपीआई भुगतान नहीं करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|