'गीत रामायण' का हिंदी रूपांतरण लाएगा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Advertisement
trendingNow1544545

'गीत रामायण' का हिंदी रूपांतरण लाएगा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रकाशन विभाग ‘गीत रामायण’ का हिंदी रूपांतरण लेकर आएगा.

गीत रामायण का हिंदी रूपांतरण कराया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रकाशन विभाग ‘गीत रामायण’ का हिंदी रूपांतरण लेकर आएगा. यह मराठी भाषा के 56 गीतों का एक संग्रह है जो रामायण की घटनाओं का कालक्रम के अनुसार वर्णन करता है.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दत्ता प्रसाद जोग द्वारा हिंदी रूपांतरण को प्रकाशित करने का निर्णय सोमवार को हुई एक बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिया. 

इस फैसले की जानकारी जावड़ेकर ने पत्रों के माध्यम से आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के संस्कृति मंत्री गोविंद एस गौड़े को भी दी. 

गीत रामायण का प्रसारण आकाशवाणी पुणे ने 1955-1956 में किया था. यह अपने बोल, संगीत एवं गायन के लिए प्रशंसित रहा था.

बयान में बताया गया कि जी डी माडगुलकर ने इसे लिखा और इसका संगीत सुधीर फडके ने दिया था. गीत रामायण को ‘मराठी सुगम संगीत का मील का पत्थर” और रामायण का “सबसे लोकप्रिय” मराठी संस्करण माना जाता है. 

(इनपुटः भाषा)

Trending news