पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी फौज ने न सिर्फ हल्के हथियारों से लगातार फायरिंग की, बल्कि एलओसी के मनकोट सेक्टर में मोर्टार भी दागे.
Trending Photos
पुंछ: पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से एलओसी (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी फौज ने न सिर्फ हल्के हथियारों से लगातार फायरिंग की, बल्कि एलओसी के मनकोट सेक्टर में मोर्टार भी दागे. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है.
बिना उकसावे के ही पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में सुबह 4.30 बजे बिना उकसावे के ही गोलीबारी शुरू कर दी. काफी देर तक रुक रुक कर फायरिंग होती रही, इस बीच मोर्टार शैल भी दागे गए. हालांकि भारत की तरफ से भी उन्हें माकूल जवाब दिया गया.
घुसपैठियों के लिए कवर फायरिंग तो नहीं?
एलओसी पर पाकिस्तानी सेना अक्सर घुसपैठियों को कवर देने के लिए फायरिंग करती है. हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी के आगे अक्सर उनकी कोशिशें नाकाम ही रहती हैं.