पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों में गोलाबारी की
Advertisement
trendingNow1759507

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों में गोलाबारी की

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी सुबह पांच बजे तक जारी रही, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी.

फाइल फोटो

जम्मू: पाकिस्तानी (Pakistan) बलों ने रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास अग्रिम क्षेत्रों पर मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

  1. मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन
  2.  भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया
  3. भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

भारतीय पक्ष से कोई हताहत नहीं 
प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. प्रवक्ता ने कहा, ‘तड़के लगभग तीन बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में एलओसी के पास अकारण ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की.’

ये भी पढ़ें-  IPL 2020: जानिए हार के बाद KKR के प्रदर्शन पर क्या बोले कप्तान दिनेश कार्तिक 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी सुबह पांच बजे तक जारी रही, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी. (इनपुट आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news