गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का शिलान्यास होना, साबित करता है कि मंदिर आंदोलन सकारात्मक था और नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों ने ही इस मुहिम को बदनाम किया.


'राम 'काल्पनिक' से 'सबके' हुए'-ये है परिवर्तन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने यहां 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाली 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह से कहा, 'पिछली सरकारें प्रत्येक विवाद को लटकाना चाहती थीं. जो लोग कहते थे कि राम तो काल्पनिक हैं, अब वो कहने लगे हैं कि राम तो सबके हैं. यह है परिवर्तन.' उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो राम भक्तों पर गोली चलाते थे और कहते थे कि राम का तो अस्तित्व है ही नहीं, आज उनको भी राम भक्तों की ताकत का एहसास हो गया है. अब वे कह रहे हैं कि राम तो सबके हैं. कारसेवा के समय हम यही तो कहते थे कि राम तो सबके हैं, इसलिए राम जन्मभूमि के आंदोलन का विरोध ना करे. अंतत: राम भक्तों ने जो सेवा की, वे विजयी हुए.'


ये भी पढ़ें:- सिर्फ 1 'Bitcoin' आपको बना सकता है Crorepati, जानें इसे खरीदने और बेचने का तरीका


'भगवान करे यह सद्बुद्धि हमेशा बनी रहे'


मुख्यमंत्री ने कहा, '5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना, इस बात को साबित करता है कि राम जन्मभूमि के लिए चलाया गया आंदोलन एक सकारात्मक आंदोलन था और वह कहीं भी नकारात्मक नहीं था. उस आंदोलन का विरोध करने वाले लोग नकारात्मक सोचते थे और इसलिए उसे बदनाम करते थे. जब वे हर क्षेत्र में नाकाम हो चुके हैं, तो कह रहे हैं कि राम तो सबके हैं. भगवान करे यह सद्बुद्धि हमेशा बनी रहे.'


ये भी पढ़ें:- Coronavirus: Delhi से आई अच्छी खबर, जानिए कितने कम हो गए हैं मामले


भारत को एक साथ मिली दो वैक्सीन की सौगात


कोविड-19 की वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार करने का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए सीएम योगी ने आगे कहा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है. भारत पहला देश है जिसने कोविड की दो वैक्सीन एक साथ लांच की हैं. मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कोविड-19 के वैक्सीन के लिए लैब का स्वयं भ्रमण किया, जिसका परिणाम है कि भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें:- इस मामले में भी भारतीयों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में India रहा No.1


'UP में डर फैलाने वाले खौफ में जी रहे हैं'


इसी क्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा और कहा, 'इससे पहले, निवेशक उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने में हिचकते थे कि कहीं सपा के गुंडे उस पर कब्जा न कर लें. यही काम बसपा के समय में भी हुए, मगर अब ऐसा संभव नहीं है. क्योंकि जो लोग पहले डर फैलाते थे, वे खुद खौफ में जी रहे हैं.'


LIVE TV