देखिए ZEE रिपोर्टर्स के कैमरे में कैद हुईं आज की शानदार तस्वीरें....
ये तस्वीर नोएडा दिल्ली एक्सप्रेस वे की है. इस फोटो में रिपोर्टर पूजा मक्कड़ ने बादलों में छिपे होने के बावजूद चारों दिशाओं में बिखरती सूरज की किरणों को कैद करने की कोशिश की है.
ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में रिपोर्टर राजू राज द्वारा ली गई है. इस फोटो में उन्होंने बारिश के बाद आसमान में बन रहीं बादलों की आकृतियों को कैद करने की कोशिश की है.
ये तस्वीर भी नोएडा एक्सटेंशन से रिपोर्टर राजू राज ने ली है. इस बार उन्होंने कलाकारी दिखाते हुए बारिश के बाद खिले फूल, सुहाने मौसम और स्वच्छ वातावरण को दिखाने का एक सफल प्रयास किया है.
2 दिन से लगातार जारी भारी बारिश के बाद आज तीसरे दिन बादल छंट गए हैं और दिल्ली में तेज धूप खिली है. हालांकि ये तस्वीर प्रात: काल के समय की है, जिसे हमारे रिपोर्टर ने खूबसूरती के साथ कैद किया है.
दो दिनों बाद दिल्ली में बारिश बंद तो हुई लेकिन तीसरे दिन भी आसमान में बादल छाए रहे. इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि सूरज बादलों से झांक रहा है. ये तस्वीर रिपोर्टर जय मेहरा ने भेजी है.
कहीं धूप कहीं छांव की तरह दिल्ली-नोएडा में कहीं बादल तो कहीं आसमान साफ दिखाई दिया. ये मनमोहक तस्वीर दिल्ली से हमारे रिपोर्टर जय मेहरा ने भेजी है.
ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर से हमारे रिपोर्टर इरफान शाह ने भेजी है. श्रीनगर से ली गई इस तस्वीर में वहां के खुशनुमा मौसम को महसूस किया जा सकता है
ये तस्वीर राजस्थान विधानसभा के बाहर की है. वहां के मौसम को देख कोई भी आने वाले तूफान का अंदाजा लगा सकता है. हमारे रिपोर्टर ने इसे बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने कैमरे में कैद किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़