Advertisement
trendingPhotos961565
photoDetails1hindi

Interesting Facts India: ये हैं भारत से जुड़े रोचक तथ्य, PICS के साथ जानिए इतिहास

नई दिल्ली: भारत (India) की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में होती है. यहां का इतिहास, परंपराएं, संस्कार, सभ्यता, बोली-भाषा सब कुछ अद्भुत है. भारत को विविधिता में एकता का देश कहा जाता है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की शान में जो भी कहा जाए या लिखा जाए वो कम है. ऐसे में आपको देते हैं देश के कुछ अजीबोगरीब तथ्यों के बारे में जानकारी. ये आश्चर्यजनक तथ्य आपको अपने देश के बारे में जानने का अलग नजरिया भी देंगे. आइये नजर डालते हैं कुछ अजीबो-गरीब (Amazing and Interesting facts of India) तथ्यों पर. 

'अजब-गजब रहस्य'

1/7
'अजब-गजब रहस्य'

भारत के समुद्री द्वीपों पर कुछ ऐसे कबीले पाए जाते हैं. जिनका जुड़ाव आधुनिक दुनिया से नहीं हो पाया है. यहां बाहरी दुनिया का कोई शक्स नहीं गया है. ऐसा ही एक द्वीप है सेंटिनल आइलैंड (Sentinel Island). यहां जिसने भी जाने की कोशिश की उस पर सेंटिनेलीज लोगों ने हमला कर दिया. सरकार ने भी द्वीप को वैसा ही छोड़ दिया है. यहां जाना प्रतिबंधित है. आइलैंड अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 102 किमी दूर है.

 

Photo Source: (YouTube grab)

'सबसे शाकाहारी देश'

2/7
'सबसे शाकाहारी देश'

बीते साल आए गूगल ट्रेंड्स का सर्च डाटा कहता है कि साल 2014 से 2018 के बीच दुनियाभर में शाकाहार की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है. अपने देश में करोड़ों लोग मांसाहारी हैं इसके बावजूद भारत दुनिया का सबसे बड़ा शाकाहारी देश है. यहां किसी भी देश के मुकाबले मांसाहारी लोगों की तुलना में शाकाहारी लोग अधिक है. एक अनुमान के मुताबिक देश की 50% आबादी शाकाहारी है. दूसरे नंबर पर इजरायल था जहां की 13% आबादी शाकाहार पर निर्भर बताई गई थी.

'दूसरे नंबर का अंग्रेजी बोलने वाला देश'

3/7
'दूसरे नंबर का अंग्रेजी बोलने वाला देश'

भारत में हिंदी और अंग्रेजी दोनों लोकप्रिय है. भारत में सैकड़ों भाषाएं हैं. यहां हिंदी भाषा ही सबसे ज्यादा बोली जाती है. सबसे ज्यादा अंग्रेजी अमेरिका (US) में बोली जाती है, वहां करीब 25 करोड़ लोग इंग्लिश बोलते हैं. यहां अंग्रेजी बोलने से मतलब मुख्य भाषा ( First language ) से है. भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है जहां सर्वाधिक अंग्रेजी बोलने वाले लोग रहते हैं या जिन की मुख्य भाषा अंग्रेजी है.

 

Source: (mapsofworld)

 

'सभी बड़े धर्मों के लोग भारत में रहते हैं'

4/7
'सभी बड़े धर्मों के लोग भारत में रहते हैं'

भारत एक बड़ा देश है. भारतीय परंपराओं और संस्कारों के मुताबिक यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. भारत के अंदर हमे सबसे ज्यादा विविधता देखने को मिलती है. भारत एक ऐसा देश है जहा दुनिया के सभी बड़े धर्मों के लोग शान्तिप्रिय ढंग से अपना जीवन व्यतित कर रहे हैं.

 

दूषित हवा

5/7
दूषित हवा

भारत के बड़े शहरों में हवा इतनी ज्यादा दूषित हो जाती है कि वहां भयंकर धुंध छाई रहता है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों की हवा का गुणवत्ता स्तर (AQI) बेहद खराब है. दुनिया के सौ प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के कई शहर शामिल हैं. बढ़ती आबादी की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है. इसलिए देश के बड़े शहरों की हवा दूषित होती जा रही है.

'मूछों को रखने के लिए पैसे मिलते हैं'

6/7
'मूछों को रखने के लिए पैसे मिलते हैं'

देश में मूछों को लेकर मिसालें दी जाती हैं. जैसे- जिसके मूंछ नहीं उसके कुछ नहीं. एक फिल्म का डॉयलाग भी मशहूर हुआ था. मूछें हो तो नत्थूलाल के जैसी. भारत में मूछों का जबरदस्त क्रेज रहा है. इसका महत्त्व तो पुलिस वालों से बेहतर भला कौन समझ सकता है. पुलिसवालों की पर्सनैलिटी में मूंछें चार चांद लगा देती हैं ये कहना गलत नहीं होगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक इस बात को पुलिस विभाग भी बेहद गंभीरता से लेता है और शायद यही वजह है कि इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मूंछों की देखरेख के लिए भत्ता ( Mustache Allowance) दिया जाता है.

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आबादी

7/7
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आबादी

भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. वर्तमान में भारत की जनसंख्या करीब 135 करोड़ मानी जाती है. कोरोना की वजह से भले ही जनगणना का काम रुका है लेकिन आबादी जरूर तेजी से बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत कुछ सालों में जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ट्रेन्डिंग फोटोज़