Advertisement
trendingPhotos801830
photoDetails1hindi

DNA: Farmers Protest, समझिए क्या है Bharat Bandh का 'अर्थशास्त्र'?

Farmers Protest: लोकतंत्र में बहुमत की इच्छा मानी जाती है. पर यहां जो सांसद अल्पमत में हैं. वो पूरा देश बंद कर देना चाहते हैं और जिस सरकार को देश के संविधान ने संप्रभुता के साथ फैसले लेने की ताकत दी, उसे संसद की जगह सड़क पर चुनौती दी जा रही है.

भारत बंद से लगभग 32 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान

1/6
भारत बंद से लगभग 32 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान

एक दिन के भारत बंद से लगभग 32 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान होता है. हालांकि ये सिर्फ एक अनुमान है और असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं.

 

 

भारत में लगभग 20 करोड़ परिवार

2/6
भारत में लगभग 20 करोड़ परिवार

देश में किसानों की संख्या लगभग 15 करोड़ है, लेकिन इनके नाम पर राजनीति करने वाले नेता कल बंद करके देश के 135 करोड़ लोगों को बंधक बनाने की कोशिश करेंगे. भारत में लगभग 20 करोड़ परिवार हैं.

1600 रुपए कमाने में किसानों को लगभग 8 दिन लग जाते हैं

3/6
1600 रुपए कमाने में किसानों को लगभग 8 दिन लग जाते हैं

अगर हम 32 हज़ार करोड़ रुपए को 20 करोड़ परिवारों में बांटे तो हर एक परिवार को औसतन 1600 रुपए का नुकसान होगा.1600 रुपए कमाने में भारत के किसानों को लगभग 8 दिन लग जाते हैं.

आपका नुकसान भी शामिल

4/6
आपका नुकसान भी शामिल

आप ये मत समझिए कि आपके ऊपर बंद का कोई असर नहीं होगा  क्योंकि देश के 32 हज़ार करोड़ रुपए के नुकसान में आपका नुकसान भी शामिल है.

 

संसद की जगह सड़क पर चुनौती दी जा रही

5/6
संसद की जगह सड़क पर चुनौती दी जा रही

लोकतंत्र में बहुमत की इच्छा मानी जाती है. पर यहां जो सांसद अल्पमत में हैं. वो पूरा देश बंद कर देना चाहते हैं और जिस सरकार को देश के संविधान ने संप्रभुता के साथ फैसले लेने की ताकत दी, उसे संसद की जगह सड़क पर चुनौती दी जा रही है.

राजनीतिक फायदे के लिए किसानों का इस्तेमाल?

6/6
राजनीतिक फायदे के लिए किसानों का इस्तेमाल?

क्या राजनीतिक फायदे के लिए देश के किसानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्या संविधान को संसद की जगह सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़