Farmers Protest: लोकतंत्र में बहुमत की इच्छा मानी जाती है. पर यहां जो सांसद अल्पमत में हैं. वो पूरा देश बंद कर देना चाहते हैं और जिस सरकार को देश के संविधान ने संप्रभुता के साथ फैसले लेने की ताकत दी, उसे संसद की जगह सड़क पर चुनौती दी जा रही है.
एक दिन के भारत बंद से लगभग 32 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान होता है. हालांकि ये सिर्फ एक अनुमान है और असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं.
देश में किसानों की संख्या लगभग 15 करोड़ है, लेकिन इनके नाम पर राजनीति करने वाले नेता कल बंद करके देश के 135 करोड़ लोगों को बंधक बनाने की कोशिश करेंगे. भारत में लगभग 20 करोड़ परिवार हैं.
अगर हम 32 हज़ार करोड़ रुपए को 20 करोड़ परिवारों में बांटे तो हर एक परिवार को औसतन 1600 रुपए का नुकसान होगा.1600 रुपए कमाने में भारत के किसानों को लगभग 8 दिन लग जाते हैं.
आप ये मत समझिए कि आपके ऊपर बंद का कोई असर नहीं होगा क्योंकि देश के 32 हज़ार करोड़ रुपए के नुकसान में आपका नुकसान भी शामिल है.
लोकतंत्र में बहुमत की इच्छा मानी जाती है. पर यहां जो सांसद अल्पमत में हैं. वो पूरा देश बंद कर देना चाहते हैं और जिस सरकार को देश के संविधान ने संप्रभुता के साथ फैसले लेने की ताकत दी, उसे संसद की जगह सड़क पर चुनौती दी जा रही है.
क्या राजनीतिक फायदे के लिए देश के किसानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्या संविधान को संसद की जगह सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़