Advertisement
trendingPhotos1689535
photoDetails1hindi

India के इन खूबसूरत जगहों को कर चुके हैं एक्सप्लोर, तो आप हैं असली घुमक्कड़!

Indian Tourist Places: घुमक्कड़ लोगों को दुनिया घूमने के लिए किसी खास मौसम की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, अप्रैल से जून तक की चिलचिलाती गर्मी हमेशा घूमने वालों को दुनिया के अलग-अलग कोनों को एक्सप्लोर करने के लिए मजबूर करती है. अगर आप भारत में रहते हैं तो यहां आपको पहाड़, समुद्र, जंगल और हिल स्टेशन सारे विकल्प मिल जाते हैं. बस अपना बैग पैक करें और अपने अंदर के यात्री की प्यास बुझाने के लिए निकल पड़े. यहां उन खूबसूरत जगहों की लिस्ट दी गई है, जहां आप इस गर्मी में जा सकते हैं.

1/5

गर्मियों के लिहाज से लद्दाख भारत में छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. लद्दाख हर बाइकर के सपनों की जगह हैं. लद्दाख की पहाड़ियां और झीलें आकर्षण का बड़ा केंद्र हैं. पन्ना पैंगोंग त्सो झील जाकर आपको असीम शांति का अनुभव होगा.

2/5

शिमला का मॉल रोड पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. जाखू हिल शिमला से एक छोटी और सुंदर जगह है. यहां पर आप भगवान हनुमान के दर्शन कर सकते हैं. यहां का वाइसरीगल लॉज देश भर में काफी मशहूर है. आपको बता दें कि इस शहर को बसाने का श्रेय अंग्रेजों को जाता है.

3/5

माउंट आबू में आकर्षण का केंद्र नक्की झील है, जहाँ आप सुकून के पल बिता सकते हैं और इस झील में आप बोट की सवारी को कभी नहीं भूलेंगे. यहां सूर्यास्त का नाजारा देखने लायक होता है. इसके अलावा माउंट आबू का देलवाड़ा मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

4/5

कश्मीर में वह सब कुछ है जिसके बारे में आप सोच सकते हैं- झीलें, हाउसबोट, पहाड़ियां और बगीचे. यहां डल झील के पानी में क्रूज और गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी आपको खूब पसंद आएगी. इतना ही नहीं बल्कि कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेस्ट लोकेशन भी मुहैया करता है.

5/5

गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए मनाली भारत में सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां आप पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग और क्वाड बाइकिंग जैसे कई एडवेंचर कर सकते हैं. अगर बर्फ के गोलों से दोस्तों को निशाना बनाना चाहते हैं तो रोहतांग दर्रे पर जरूर जाएं. इसके पास ही एक पक्षी अभयारण्य भी मौजूद है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़