हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए ब्रिग्रेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर का आज (शुक्रवार को) सुबह दिल्ली में ब्रार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई वीवीआईपी और आम लोग पहुंचे. (फोटो साभार- एएनआई)
ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर के शहीद होने के बाद उनकी पत्नी और बेटी के आंसू नहीं रुक रहे हैं. एलएस लिद्दर की बेटी ने कहा कि वो बहुत अच्छे पिता थे. वो मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे. वो मेरी हर बात मानते थे. (फोटो साभार- एएनआई)
बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर शहीद हो गए थे. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सेना के अन्य 12 अधिकारी सवार थे. (फोटो साभार- एएनआई)
बीती रात ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा था. जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटी उन्हें नमन करने के लिए पहुंची थीं. (फोटो साभार- एएनआई)
अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखकर जब शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर की बेटी के आंसू नहीं रुके तो सेना के अधिकारी उनका ढांढस बंधाते हुए नजर आए. (फोटो साभार- एएनआई)
ट्रेन्डिंग फोटोज़