Advertisement
trendingPhotos657065
photoDetails1hindi

PHOTOS: कोरोना के कहर से बचाने के लिए समाजसेवी आए आगे, बांट रहे मास्क

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है. बाद में अन्य तीन नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया.

1/7

आगरा के पालीवाल पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले को समाजसेवियों ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया, क्योंकि मॉर्निंग वॉक के समय एहतियात बरतना बहुत जरूरी है.  

2/7

इतना ही नहीं संजय प्लेस, जयपुर हाउस, मेडिकल कॉलेज और महिला चिकित्सालय में भी कैम्प लगाए गए हैं, जहां पर लोगों जागरूक किया जा रहा है. 

3/7

इन कैंपों का उद्देश्य ये है कि अधिक से अधिक लोगों को मास्क मिल सके. उन्हें सैनिटाइज किया जाए जिससे कोरोना को रोकने में सुविधा हो. 

4/7

इसके साथ ही कैंप का उद्देश्य लोगों को ये बताना भी है कि इस समय कम से कम घर से बाहर निकले, यात्रा पर बिल्कुल न जाएं अगर जरूरत पर बाहर निकलना भी पड़े तो मास्क लगाकर निकले. किसी से मिलने पर उससे हाथ न मिलाएं.

5/7

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

6/7

वहीं, चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है. बाद में अन्य तीन नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया. 

7/7

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है. यहां से कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं और एक मौत हुई है. इसके बाद केरल में 40 पुष्टि वाले मामलों के साथ स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश से क्रमश: 26 और 24 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, हवाईअड्डे पर कम से कम 14,59,993 यात्रियों की जांच की गई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़