दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि हेरोइन से भरी चूड़ियों को एक कोरियर पार्सल के जरिए भारत भेजा गया था. दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान नशे वाली चूड़ियां बरामद की गईं. (फोटो साभार- ANI)
अधिकारी ने आगे कहा कि नशे वाली चूड़ियों का ये पार्सल अफ्रीका से दिल्ली-एनसीआर के एक पते पर भेजा गया था, जिसे कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया. (फोटो साभार- ANI)
उन्होंने बताया कि शक होने पर पार्सल को खोला गया तो उसमें चूडियां निकलीं. चूड़ियों में लगे मोती खोले गए तो उसके अंदर से हेरोइन बरामद हुई. इस हेरोइन की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार- ANI)
कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसके पास हेरोइन का ये पार्सल जाना था. जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा. (फोटो साभार- ANI)
गौरतलब है कि तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके खोज निकालते हैं. एयरपोर्ट से कई ऐसे लोगों को भी पकड़ा जा चुका है जो अपने शरीर के अंदर विदेश से सोना या अन्य कीमती चीजें छिपाकर लाए थे. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़