अयोध्या में इस अवसर को भव्य बनाने के लिए दीवारों पर रंगों से चित्रकारी करने से लेकर मूर्तियों के निर्माण तक सब कुछ पूरा हो चुका है. अयोध्या में भूमिपूजन के लिए हर्षोल्लास चरम पर है.
अयोध्या में प्रवेश करते ही अतिथियों के स्वागत के लिए बड़ा गेट बनाया गया है. इस गेट पर भगवान रामलला की छवि भी दिखाई देती है.
अयोध्या में राम की पैड़ी पर भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं, हालांकि उनके तय कार्यक्रम में ये शामिल नहीं है. पीएम मोदी कई बार लीक से हटकर काम करते हैं तो हो सकता है कि वो सरयू मां की आरती करने के लिए यहां आएं.
अयोध्या में दीवारों पर पेंटिंग की गई है. भगवान राम और माता सीता का ये चित्र बड़ा ही मनमोहक दिखाई देता है.
रात के वक्त राम की पैड़ी का नजारा तो बहुत ही अच्छा दिखता है. यहां रंग-बिरंगी लाइटों से घाट जगमग होता है.
अयोध्या में दीवारों पर भगवान राम के जीवन की घटनाओं की पेंटिंग भी की गई है. जो देखने में बहुत खूबसूरत हैं.
भूमिपूजन से पहले अयोध्या में अलग-अलग जगहों पर भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं, पूरा भक्तिमय माहौल है.
रावण के अलावा कई राक्षसों का पुतला भी बनाया गया है.
भगवान विष्णु के वाहन गरूड़ देव की मूर्ति को भी भूमिपूजन से पहले बनाया गया है.
आज मंगलवार को हनुमान गढ़ी में निशान पूजन किया गया है. हनुमान जी की सुंदर मूर्ति भी बनाई गई है.
कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. यहां प्रभु गणेश की मूर्ति भी बनाई गई है.
अयोध्या में दीवार पर बना हुआ भगवान पुष्पक विमान में बैठे भगवान राम, माता सीता, भगवान हनुमान समेत अन्य लोगों का ये चित्र अत्यंत सुंदर है.
अयोध्या में रावण का पुतला भी बनाया गया है.
सिंहासन पर बैठे हुए प्रभु राम और माता सीता की ये मूर्ति अद्भुत है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़