ट्रंप ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर आगरा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रह राज्य गुजरात का भी भ्रमण किया
पीएम नरेंद्र मोदी जब एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप से मिले, तो उन्होंने ट्रंप को गले लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया और पीएम मोदी ने साबरमती में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती में गांधीजी के तीन बंदरों के बारे में भी जानकारी ली.
इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम में पीएम मोदी के लिए बेहद ही प्यारा नोट लिखा. जिसमें उन्होने मोदी की मेजबानी के लिए उनको धन्यवाद दिया.
पत्नी और बेटी के साथ आगरा पहुंचने पर ट्रंप का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान ट्रंप और उनके परिवार का सैंकड़ों कलाकारों 'मयूर नृत्य' प्रस्तुत कर स्वागत किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध डायना बेंच पहुंचे और यादगार तस्वीर खिंचवाई. यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर खिंचवाई है.
ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर ने भी ताज का दीदार किया.
बृज संस्कृति और स्थापत्य विरासत वाली चित्रकारी से आगरा की दीवारों को सजाया गया था. ऐतिहासिक ताजमहल के लॉन को भी रंगीन फूलों से सजाया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़