पहले भोजपुर के नाम से जाना जाने वाला भोसरी गांव महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक फेमस इलाका है. इस नाम के रेलवे स्टेशन से भी कई रूट की ट्रेनें चलती हैं.
दारु एक नशीला पेय पदार्थ है. कई घरों में तो इसे रखना या इसका नाम तक लेना भी वर्जित है, हालांकि भारत के झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले का एक गांव है, जिसका नाम दारु है.
अब आप कर्नाटक-केरल सीमा के पास, कुत्ता (Kutta) जगह को ही देख लीजिए, जो अपने वन्य जीवन के लिए जाना जाता है. कुट्टा कर्नाटक राज्य का एक छोटा सा गांव है, जो कूर्ग क्षेत्र के किनारे पर स्थित है. इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन रोमांच आंख को बेहद भाता है. दरअसल ये नाम कुत्ता नहीं कुट्टा है, लेकिन इस नाम को को पढ़ने वाला हर इंसान इसे कुत्ता ही बोलता है.
(फोटो साभार: सोशल मीडिया)
ये सुनकर तो आप शायद अपनी हंसी न रोक पाएं. टट्टी खाना, जी हां सही पढ़ा आपने ये एक साधारण जगह है, जो तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक गांव है, जिसकी आबादी 110 के आसपास है. ये गांव हयातनगर तहसील के दायरे में आता है.
फोटो: (गूगल मैप)
अगर आप खुद को बदकिस्मत समझते हैं, तो खुश हो जाइए, आपके लिए भी उत्तर प्रदेश में एक जगह बनाई गई है. यहां रहने वाले लोगों का हमेशा 'पनौती' टैग से मजाक उड़ाया जाता है. आपको बता दें कि पनौती उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है.
गधा भारत के गुजरात राज्य के सबर कांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील का एक गांव है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वैसे ये नाम गड़ा है लेकिन लोग इसे देखकर गधा ही बुलाते हैं.
इस नाम को सुनकर तो ऐसा लगता है कि बस साथ में जीजा नाम का और स्टेशन होता तो इस रेलवे वाले जीजा-साली की जोड़ी खूब जमती. दरअसल साली नाम का ये स्टेशन जोधपुर जिले डूडू नामक स्थान में स्थित है. जो उत्तरी-पश्चिमी रेलवे के दायरे में आता है.
असम के एक शहर का नाम चुटिया है. ये शहर जितना खूबसूरत है, उतना ही अनोखा इसका नाम है. असम के कुछ आदिवासी अपना सरनेम चुटिया भी रखते हैं. लेकिन पढ़ने वाले इसे गाली के रूप में पढ़ते हैं.
अपनी हंसी पर कॉन्ट्रोल करिए, ये अजीब नाम की जगह असली है और पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है.
फोटो: (गूगल मैप)
ट्रेन्डिंग फोटोज़