Advertisement
trendingPhotos1129064
photoDetails1hindi

देश की अजीबो गरीब जगहें, जिनके नाम सुनते ही छूट पड़ेगी आपकी हंसी, जानें Funny Names

Funny Place names in India: आज आपको देश की ऐसी जगहों यानी शहर, गांव और खासकर रेलवे के उन स्टेशनों का नाम बताने वाले हैं जिन्हें देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी.   

भोसरी रेलवे स्टेशन

1/9
भोसरी रेलवे स्टेशन

पहले भोजपुर के नाम से जाना जाने वाला भोसरी गांव महाराष्ट्र के पुणे जिले का एक फेमस इलाका है. इस नाम के रेलवे स्टेशन से भी कई रूट की ट्रेनें चलती हैं.

दारू

2/9
दारू

दारु एक नशीला पेय पदार्थ है. कई घरों में तो इसे रखना या इसका नाम तक लेना भी वर्जित है, हालांकि भारत के झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले का एक गांव है, जिसका नाम दारु है.

कुत्ता या कुट्टा?

3/9
कुत्ता या कुट्टा?

अब आप कर्नाटक-केरल सीमा के पास, कुत्ता (Kutta) जगह को ही देख लीजिए, जो अपने वन्य जीवन के लिए जाना जाता है. कुट्टा कर्नाटक राज्य का एक छोटा सा गांव है, जो कूर्ग क्षेत्र के किनारे पर स्थित है. इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन रोमांच आंख को बेहद भाता है. दरअसल ये नाम कुत्ता नहीं कुट्टा है, लेकिन इस नाम को को पढ़ने वाला हर इंसान इसे कुत्ता ही बोलता है. 

 

(फोटो साभार: सोशल मीडिया) 

टट्टी खाना

4/9
टट्टी खाना

ये सुनकर तो आप शायद अपनी हंसी न रोक पाएं. टट्टी खाना, जी हां सही पढ़ा आपने ये एक साधारण जगह है, जो तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक गांव है, जिसकी आबादी 110 के आसपास है. ये गांव हयातनगर तहसील के दायरे में आता है. 

 

फोटो: (गूगल मैप)

पनौती

5/9
पनौती

अगर आप खुद को बदकिस्मत समझते हैं, तो खुश हो जाइए, आपके लिए भी उत्तर प्रदेश में एक जगह बनाई गई है. यहां रहने वाले लोगों का हमेशा 'पनौती' टैग से मजाक उड़ाया जाता है. आपको बता दें कि पनौती उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है.

 

गधा

6/9
गधा

गधा भारत के गुजरात राज्य के सबर कांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील का एक गांव है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वैसे ये नाम गड़ा है लेकिन लोग इसे देखकर गधा ही बुलाते हैं.

साली

7/9
साली

इस नाम को सुनकर तो ऐसा लगता है कि बस साथ में जीजा नाम का और स्टेशन होता तो इस रेलवे वाले जीजा-साली की जोड़ी खूब जमती. दरअसल साली नाम का ये स्टेशन जोधपुर जिले डूडू नामक स्थान में स्थित है. जो उत्तरी-पश्चिमी रेलवे के दायरे में आता है.

Chutia, Assam

8/9
Chutia, Assam

असम के एक शहर का नाम चुटिया है. ये शहर जितना खूबसूरत है, उतना ही अनोखा इसका नाम है. असम के कुछ आदिवासी अपना सरनेम चुटिया भी रखते हैं. लेकिन पढ़ने वाले इसे गाली के रूप में पढ़ते हैं.

लुल्ला नगर, पुणे

9/9
लुल्ला नगर, पुणे

अपनी हंसी पर कॉन्ट्रोल करिए, ये अजीब नाम की जगह असली है और पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है.

 

 

फोटो: (गूगल मैप)

ट्रेन्डिंग फोटोज़