30 जनवरी वो तारीख है जिस दिन अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी महात्मा गांधी की हिंसा में मौत हुई. वहीं इसी दिन हिंसा के बड़े प्रतीक हिटलर का दुनिया में प्रादुर्भाव हुआ.
1862: पहला यूएस आयरनक्लाड युद्धपोत, यूएसएस मॉनिटर लॉन्च किया गया है. (तस्वीर साभार: WION)
1933: एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के चांसलर के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति पॉल वान हिंडेनबर्ग ने अडोल्फ हिटलर को जर्मनी का चांसलर बनाया. (तस्वीर साभार: WION)
1948: महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी. (तस्वीर साभार: WION)
1989: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया. (तस्वीर साभार: WION)
2013: दक्षिण कोरिया ने पहला वाहक रॉकेट NARO-1 को प्रक्षेपित किया. (तस्वीर साभार: WION)
ट्रेन्डिंग फोटोज़