लिट्टी-चोखा खाने के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि 'दोपहर के भोजन के लिए स्वादिष्ट चाय के साथ टेस्टी लिट्टी चोखा खाया'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सबको चौंकाते हुए दिल्ली के राजपथ पर 'हुनर हाट' पहुंच गए.
'हुनर हाट' में पीएम मोदी ने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने 'लिट्टी-चोखा' खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी.
सभी स्टॉलों पर पीएम मोदी ने खाने पीने की चीजों का भुगतान खुद किया.
प्रधानमंत्री के पहुंचने के साथ भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए और कई ने तो उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
गौरतलब है कि 'कौशल को काम' थीम पर आधारित यह 'हुनर हाट' 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है. जहां देश भर के 'हुनर के उस्ताद', शिल्पकार, शेफ भाग ले रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़