IAS Athar Amir Khan Social Media Post: सोशल मीडिया के इस दौर में लाइक्स और कमेंट्स की चाहत से IAS अधिकारी भी अधूते नहीं हैं. पहले के समय में यह लोगों के टाइम पास का जरिया हुआ करता था, लेकिन अब यह लोगों के संचार का अहम माध्यम बन गया है. रियल लाइफ में मेहनत करके आने के बाद ये अधिकारी लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं. ऐसे ही एक अधिकारी हैं IAS अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan).
IAS अतहर आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक पर 1.5 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं तो इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं. बीते मंगलवार को ही उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टा और फेसबुक पर शेयर की जो वायरल हो गई.
पिछले 20 घंटे में ही इस फोटो पर इंस्टा-फेसबुक पर 4 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं. सैकड़ों लड़कियों ने इस फोटो पर हार्ट इमोजी भेजे हैं और प्यार का इजहार भी किया है. कई लड़कियों ने उन्हें अपना क्रश बताया है. कुछ लड़कियों ने यह भी लिखा है कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.
आपको बता दें कि अतहर UPSC एग्जाम 2015 में दूसरी रैंक हासिल करने वाले व्यक्ति थे. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में है. व्हाइट शर्ट और जींस में दिखने वाले अतहर आमिर अपने लुक से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. फेसबुक पर उनकी इस फोटो को 23 हजार से अधिक लाइक्स और डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं.
IAS अतहर आमिर खान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आते हैं. कॉलेज के दिनों में उन्होंने IAS बनने की ठानी. कॉलेज खत्म होने से पहले ही अतहर ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए अतहर आमिर कहते हैं कि जब वो हिमाचल में पढ़ाई करते थे, तो UPSC की तैयारी के लिए हर हफ्ते बस से मंडी से दिल्ली आते थे. क्लास करते, टेस्ट देते और वापस लौट जाते. जब कश्मीर में हालात खराब थे तब मुश्किल हालातों में भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी, जबकि कई दोस्तों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था.
IAS अतहर खान अपने बेहतरीन कामों के जरिए कई जगहों पर सम्मानित हो चुके हैं. हाल ही में हुए स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 इवेंट के दौरान उनके नेतृत्व वाली श्रीनगर स्मार्ट सिटी को बेस्ट सिटी लीडर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला तो इससे पहले सोशल सर्विस से जुड़े काम के लिए साल 2020 में IIT मंडी की तरफ से उन्हें यंग एचीवर्स अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया था. साल 2019 में भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने लोक सभा चुनाव 2019 के सफल आयोजन के लिए भी उन्हें अवॉर्ड दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़