केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'इंडिया का DNA' E-Conclave में कहा..
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा मोदी 2.0 में दुनिया में संदेश गया कि भारत तरक्की के रास्ते पर है. पिछले साल जो केंद्र सरकार ने फैसले लिए वो सराहनीय हैं.
जावड़ेकर ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत का मतलब आयात कम करना है. सरकार का पूरा जोर अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में है. भारत में किसी चीज की जरूरत नहीं है. भारत में नए शोध की जरूरत है. भारत में किसी भी देश से मुकाबला करने की क्षमता है.'
सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जानबूझकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है. MNC के जरिए हम सभी चैनलों की निगरानी कर रहे हैं. हम PIB के माध्यम से हर दिन फेक न्यूज का खुलासा कर रहे हैं.
गर्भवती हथिनी विनायकी को न्याय दिलाने के लिए ZEE NEWS के अभियान पर जावड़ेकर ने कहा- मैं ज़ी न्यूज की सराहना करता हूं. विनायकी के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- मैं अपील करता हूं कि लोग मास्क पहनें और 2 गज की दूरी का पालन जरूर करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़