Advertisement
trendingPhotos835268
photoDetails1hindi

गुलमर्ग की बर्फ से बनकर तैयार हुआ कश्मीर का पहला Igloo Cafe, देखें शानदार PICS

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ठंड ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां कुछ इलाकों में लगातार बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. हालांकि इसी का फायदा उठाते हुए गुलमर्ग में कश्मीर का पहला इग्लू कैफे (Kashmir's First Igloo Cafe) बनाया गया है. 

कश्मीर की बर्फ से बनाया गया कैफे

1/6
कश्मीर की बर्फ से बनाया गया कैफे

ये कैफे गुलमर्ग के एक होटल मालिक वसीम शाह ने तैयार कराया है जिसे आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ये कैफे बर्फ से बनाया गया है. 

लिम्का ई बुक में शामिल होने की उम्मीद

2/6
लिम्का ई बुक में शामिल होने की उम्मीद

ये 22 फीट चौड़ा और 13 फीट ऊंचा है. इसे बनाने में करीब 15 दिनों का वक्त लगा है. लोगों को उम्मीद है कि यह इग्लू कैफे लिम्का ई बुक में एशिया के सबसे बड़े इग्लू होने का खिताब हासिल कर लेगा.

16 मेहमान एक साथ बैठ सकेंगे

3/6
16 मेहमान एक साथ बैठ सकेंगे

इसकी खासियत है कि इस कैफे के अंदर एक साथ 16 मेहमान बैठकर बर्फ की चादर से लिपटी गुलमर्ग की हसीन वादियों में रोमांच का आनंद उठा सकेंगे. इन दिनों इग्लू कैफे काफी चर्चा में है. 

देश के कोने-कोने से आएंगे पर्यटक

4/6
देश के कोने-कोने से आएंगे पर्यटक

कैफे मालिक को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के कोने-कोने से पर्यटक गुलमर्ग में बनाए गए इस अनूठे इग्लू कैफे को देखने के लिए पहुंचेंगे और कैफे में बैठकर लुत्फ उठाएंगे.

हर माध्यम से टूरिज्म को किया जा रहा प्रमोट

5/6
हर माध्यम से टूरिज्म को किया जा रहा प्रमोट

वहीं जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग भी टूरिज्म में बढ़ोतरी करने की तमाम कोशिशें कर रहा है. विभाग द्वारा देशभर में रोड शो के जरिए टूरिज्म को प्रमोट किया जा रहा है. इसके अलावा डिजिटल माध्यम से भी आकर्षक ऑफर देकर पब्लिसिटी की जा रही है.

कैसे आया इग्लू कैफे बनाने का आइडिया?

6/6
कैसे आया इग्लू कैफे बनाने का आइडिया?

होटल मालिक बताते हैं कि वो बर्फबारी के मौसम में श्रीनगर में आपना घर बना रहे थे. इसी दौरान उन्हें इग्लू कैफ बनाने का विचार आया. इसके बाद वो इसे बनाने के बारे में इंटरनेट के माध्यम से जानने की कोशिश करते रहे और फिर एक दिन अपने होटल के बाहर इसे बनाने का फैसला किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़