बर्फ जमा देने वाली ठंड ने यहां की वादियों को और ज्यादा मनमोहक बना दिया है.
हिमालय पर्वत श्रृंखला में लेह जिले के खारदोंग ला दर्रा (Khardong La Pass) की खूबसूरती तो देखते ही बनती है. बर्फ जमा देने वाली ठंड ने यहां की वादियों को और ज्यादा मनमोहक बना दिया है.
खारदोंग ला दर्रा हिमालय के पहाड़ों में लद्दाख के पास एक दर्रा है. बता दें कि दर्रा उस जगह को कहते हैं जहां दो पहाड़ों के बीच से निकलने का प्राकृतिक रास्ता होता है.
खारदोंग ला दर्रा की ऊंचाई समुद्र तल से 5,359 मीटर है. यहां दूर-दूर बर्फ ही बर्फ ही दिखाई देती है. जून के महीने में उत्तर भारत में जहां भीषण गर्मी हो रही है वहीं लद्दाख में सर्दी है.
लद्दाख सीमा पर खारदोंग ला दर्रा लेह के उत्तर और श्योक और नुब्रा घाटियों के प्रवेशद्वार पर है. भारत के लिए रणनीतिक रूप से ये दर्रा बहुत महत्वपूर्ण है.
खारदोंग ला दर्रा लेह से नुब्रा घाटी जाने का मार्ग प्रदान करता है. यह विश्व का सबसे ऊंचा वाहन चलाने योग्य दर्रा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़