जनता कर्फ्यू का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला है. ऐसा इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी मानने लगेंगे.
महाराष्ट्र में सी लिंक पर कोई भी दिन हो गाड़ियो की लंबी कतार देखने को मिलती थी. लेकिन आज सब बंद है.
सीएसटी के अंदर की तस्वीर भी वहां का सूनापन बयां करने के लिए काफी है.
ये इलाका अपनी मछलियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां हजारों की संख्या में मुंबई कारोबारी मछलियां खरीदने के लिए यहां पर आते हैं.
मुंबई का शिवाजी पार्क आमतौर पर रविवार के दिन भरा होता है और बच्चे यहा पर खेल रहे होते हैं. लेकिन ये भी विरान पड़ा है.
नागपुर में झासी की रानी चौक की ये तस्वीर कोरोना को खत्म करने के लिए लोगों के पक्के इरादों को बताती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़