इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए केवल दिल्ली से ही नहीं हरियाणा, पंजाब समेत देश के कई राज्यों से आप के कार्यकर्ता और दिल्ली के आम लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में पहुंचे.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जनता को संबोधित किया, कजरीवाल ने कहा- आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं है, ये एक एक मां की जीत है, एक एक बहन की जीत है. ये हर छात्र युवा की जीत है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- जिन लोगों ने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया मैं उनका भी मुख्यमंत्री हूं.
केजरीवाल ने कहा- हमनें दिल्ली में नई तरह की राजनीति को जन्म दिया है. ये राजनीति है 24 घंटे बिजली देने की है. ये राजनीति अच्छे स्कूल देने की है, अच्छे अस्पताल देने की है. दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को मैं अकेला नहीं चलाता हूं. दिल्ली को रेहड़ी वाले चलाते हैं, ऑटो वाले चलाते हैं, कंडक्टर चलाते हैं, मजदूर चलाते हैं, डॉक्टर, शिक्षक, व्यापारी, ड्राइवर सब चलाते हैं. आज ये सभी हमारे मुख्य अतिथि हैं.
आपको बता दें कि आज केजरीवाल की शपथ देखने के लिए हर वर्ग, समुदाय के लोग मौजूद रहे.
रामलीला मैदान में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा 6 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने केजरीवाल सरकार के मंत्री बन गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़