Advertisement
trendingPhotos1194120
photoDetails1hindi

Quad vs China: क्वाड देशों के आगे कहां टिकता है चीन? जानें सैन्य क्षमता में कौन-कितना ताकतवर

Quad vs China military power: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं और सोमवार को उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी मंगलवार को क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जो कि उनकी यात्रा का सबसे अहम पड़ाव होगा. भारत के अलावा इस समिट में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल होंगे. यह शिखर सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब पिछले कुछ वर्षों में चीन की ओर से लोकतांत्रिक मूल्यों को चुनौती देने की बातें सामने आने के साथ ही उसके क्वाड देशों के साथ संबंध तनावपूर्ण हुए हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्वाड देशों की ताकत के आगे चीन कहां टिकता है.

 

1/5

सबसे पहले डिफेंस बजट की बात करें तो क्वाड सदस्य देश भारत का रक्षा बजट करीब 5.25 लाख करोड़ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 3.76 लाख करोड़ और जापान 3.38 लाख करोड़ का सैन्य बजट रखता है. सबसे ज्यादा डिफेंस बजट अमेरिका का है जो कि 55.4 लाख करोड़ है. इसके मुकाबले चीन का रक्षा बजट 17.78 लाख करोड़ है. ऐसे में अकेले अमेरिका ही चीन से रक्षा बजट के मामले में तीन गुना ताकतवर हो जाता है.

2/5

सेनाओं की बात करें तो भारत की सेनाओं में करीब 14.5 लाख जवान हैं जबकि अमेरिकी सेना में इनकी संख्या 13.9 लाख के करीब है. वहीं जापान की सेना में 2.4 लाख और ऑस्ट्रेलिया की सेना में 59 हजार जवान हैं. इन सभी को मिला लें तो क्वाड देशों की सेनाओं में करीब 31 लाख से ज्यादा जवान हैं. वहीं इनके मुकाबले चीन की सेनाओं में 20 लाख सैनिक ही हैं. 

3/5

एयरक्राफ्ट के मामले में भी क्वाड देशों में अकेले अमेरिका ही चीन पर भारी है. अमेरिका के पास 13 हजार से ज्यादा सैन्य विमान हैं जबकि चीन के पास इनकी संख्या सिर्फ 3285 है. इसी तरह भारत के पास 2182, ऑस्ट्रेलिया 430 और जापान के पास 1449 एयरक्राफ्ट हैं. फाइटर जेट की बात करें तो क्वाड देशों के पास कुल 2810 लड़ाकू विमान हैं जबकि चीन के पास इनकी संख्या 1200 के करीब है.

4/5

जमीनी जंग में टैंक को अहम हथियार माना जाता है. अगर इसकी तुलना करें तो क्वाड देशों के पास करीब 12 हजार टैंक हैं जबकि चीन अपनी सेना में 5 हजार से ज्यादा टैंक रखता है. सैन्य वाहनों के मामले में क्वाड देश चीन से कहीं आगे हैं और चारों देशों के पास कुल 64 हजार से ज्यादा सैन्य वाहन हैं जबकि चीन के पास इनकी संख्या 35 हजार के करीब है. 

5/5

नेवी का अहम हिस्सा सबमरीन भी किसी देश की ताकत को दर्शाने के लिए काफी हैं. ऐसे में भारत के पास कुल 17 युद्धपोत हैं जबकि अमेरिका के पास 68, ऑस्ट्रेलिया 6 और जापान 21 सबमरीन रखता है. चीन के पास युद्धपोतों की संख्या 80 के करीब है. भारत के पास फिलहाल एक एयरक्राफ्ट कैरियर है जबकि अमेरिका के पास 11 कैरियर हैं. जापान और ऑस्ट्रेलिया के पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है. चीन के पास इनकी संख्या सिर्फ 2 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़