कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का कोरोना के चलते निधन हो गया. उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'उन्होंने कई वर्षों तक जनता की सेवा की. वह अपने तेज दिमाग की वजह से जाने जाते थे. कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी अहम भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके बेटे फैजल से बात कर संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.'
मायावती ने ट्वीट कर अहमद पटेल (Ahmed Patel) की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व देश की राजनीति का जाना-पहचाना नाम श्री अहमद पटेल के आज सुबह निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. उनका व्यक्तित्व बहुत सादा व काफी मिलनसार था. भारतीय राजनीति में उनकी गहरी छाप को हमेशा अच्छी नजर से देखा व याद किया जाएगा.'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें पार्टी का एसेट कहा और कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तंभ थे.
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट किया, 'अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैंने लगातार सलाह ली. वे ऐसे दोस्त भी थे जो हम सभी के साथ दृढ़ता से, ईमानदारीपूर्वक, अंत तक खड़े रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
रणदीप सुरजेवाला ने एक दम अलग तरीके से अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'निशब्द..जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी...एक ही नाम से सम्मान देते- ‘अहमद भाई’! वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया, वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना, वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी, अब भी विश्वास नही. अलविदा “अहमद जी”.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. और कहा कि अहमद पटेल का जाना सिर्फ पार्टी ही नहीं, बल्कि देश की क्षति है. बघेल ने लिखा, 'कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है. उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर परिवारजनों को संबल प्रदान करे. ॐ शांति:
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे बेहद करीबी मित्र, वर्षों के साथी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल के दुखद निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है. उनका निधन मेरे लिये बेहद व्यक्तिगत क्षति है.
उनका असमय चले जाना कांग्रेस परिवार के लिये ऐसी क्षति है जो सदैव अपूर्णीय है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अखिलेश यादव ने अहमद पटेल के निगम पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने परिवार को अपनी संवेदनाएं भेजी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़