आंदोलन के लिए रतिया के इस किसान ने खास तौर पर ये ट्राली तैयार करवाई है. इस ट्राली में गीजर से लेकर रूम हीटर तक, पानी की टंकी से लेकर पोर्टेबल टॉयलेट की सुविधा मौजूद है.
किसान आंदोलन (Farmers Protest) में आई ये ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) हरियाणा के एक किसान रविंद्र लाम्बा की है. रविंद्र रतिया के किसान हैं और सभी सुविधाओं से लैस अपनी ये ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान आंदोलन में पहुंचे हैं. इनकी इस ट्राली में वो सभी सुविधाएं हैं, जो एक वैनिटी वैन (Vanity Van) में होती हैं.
इस खास ट्राली में रूम हीटर (Room Heater), फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher), शीशा (Mirror), एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) और गद्दे जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं. सर्दियों में लंबे समय तक प्रदर्शन (Farmers Protest) करने में रविंद्र को इन सभी चीजों की जरूरत होगी, जिसकी तैयारी वो घर से ही करके निकले हैं.
प्रदर्शन (Farmers Protest) में पहुंची इस वैनिटी (Vanity) ट्राली में पानी की टंकी (Water Tank), पोर्टेबल टॉयलेट (Portable Toilet), गीजर (Geyser) और फर्स्ट एड बॉक्स (First Aid Box) की भी सुविधा उपलब्ध है. ट्राली के ऊपर पानी की टंकी फिट की गई है. इसके साथ ही साइड में पोर्टेबल टॉयलेट का भी इंतजाम है.
रतिया के किसान रविंद्र लाम्बा ने खास किसान आंदोलन (Farmers Protest) के लिए ये आलीशान ट्राली (Trolley) तैयार करवाई है. इस ट्राली में 55 इंच के टीवी से लेकर पंखे भी लगवाए गए हैं.
ट्राली के मालिक रविंद्र का कहना है कि वो 25 एकड़ में गेंहू और धान की खेती करते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को शौक पर खर्च करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती, तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़