Advertisement
trendingPhotos788983
photoDetails1hindi

स्वरा भास्कर के सवाल पर Zomato ने दिया ऐसा जवाब, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास

स्वरा भास्कर (Swara Bhaska) ने ट्वीट कर जौमेटो से नफरत फैलाने वाले चैनलों से अपना विज्ञापन बंद करने की मांग की थी, जिस पर जौमेटो ने अपना जवाब दिया था.

स्वरा भास्कर का ट्वीट

1/7
स्वरा भास्कर का ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा था, 'मैं जोमैटो की रेगुलर ग्राहक हूं, क्या आप नफरत को डीफंड (Defund) करने की योजना बना रहे हैं? क्या आप इन नफरत फैलाने वाले रिपब्लिक भारत जैसे चैनल से अपना विज्ञापन बंद करवा सकते हैं. मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि मेरे द्वारा दिए गए रुपयों से इस तरह के सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा दिया जाए. कृपया अपने ग्राहकों को इस बारे में स्पष्ट जानकारी दें.'

जोमैटो का जवाब

2/7
जोमैटो का जवाब

स्वरा के ट्वीट पर जौमेटो ने जवाब दिया और ट्विटर पर लिखा, 'हम अपने कंटेंट के अलावा किसी के भी कंटेंट को बढ़ावा नहीं देते हैं. फिलहाल हम इस मुद्दे को देख रहे हैं.'

3/7

4/7

5/7

6/7

7/7

ट्रेन्डिंग फोटोज़