टिकटॉक यूजर का नाम बेथनी मार्गेरेट है. उन्होंने गलती से अपनी आपत्तिजनक फोटो फैमिली के WhatsApp ग्रुप में भेज दी. बेथनी ने बताया कि इसकी वजह से वह बहुत शर्मिंदा हुईं क्योंकि उन्होंने जब तक फोटो डिलीट की तब तक परिवार के कई लोग उस फोटो को देख चुके थे. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
बेथनी ने बताया कि वह अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शॉपिंग करने गई थीं. उनका प्लान था कि शॉपिंग के बाद वो घर जाएंगी और कपड़ों की फिटिंग चेक करेंगी. लेकिन उनकी दोस्त को अचानक कोई काम याद आ गया और उनका साथ में घर जाने का प्लान कैंसिल हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- PEXELS)
इसके बाद जब बेथनी अपने घर गईं तो उन्होंने कपड़ों की फिटिंग चेक करना शुरू किया और उसकी फोटो खींच ली. फिर उन्होंने मोबाइल उठाया और WhatsApp पर अपनी बेस्ट फ्रेंड को फोटो भेजने लगीं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- PEXELS)
जब थोड़ी देर बाद बेथनी ने मोबाइल दोबारा उठाया तो उनके होश उड़ गए. उनके भाई ने उन्हें फोन किया और कहा कि ग्रुप से तुरंत फोटो डिलीट करो. उन्होंने देखा कि फोटो धोखे से फैमिली ग्रुप में चला गया है. फिर उन्होंने तुरंत फोटो डिलीट कर दिया लेकिन तब तक कई लोग उनकी फोटो देख चुके थे. बेथनी ने कहा कि ये तो अच्छा हुआ कि मेरे पापा उस वक्त सो रहे थे. उन्होंने वो फोटो नहीं देखी, हालांकि मैंने अगले दिन उन्हें पूरा मामला बताकर समझा दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- PEXELS)
इस घटना के बाद बेथनी बहुत परेशान रहने लगीं. लेकिन ऐसे समय में उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. बेथनी ने बताया कि उनके देवर ने भी उनसे दुखी नहीं होने के लिए कहा. ये गलती किसी से भी हो सकती है. बेथनी डिप्रेशन में न जाएं इसलिए परिवार के लोगों ने फोटो वाली घटना पर कुछ नहीं कहा. बेथनी ने टिकटॉक पर वीडियो के जरिए ये बात बताई. बेथनी के वीडियो को अब तक लाखों यूजर देख चुके हैं. यूजर बेथनी के परिवार की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- PEXELS)
ट्रेन्डिंग फोटोज़