Watch: नियमों के ऊपर PM भी नहीं! प्रधानमंत्री मोदी ने घुटनों पर बैठ मांगी माफी, ये है वजह
Advertisement
trendingNow11375115

Watch: नियमों के ऊपर PM भी नहीं! प्रधानमंत्री मोदी ने घुटनों पर बैठ मांगी माफी, ये है वजह

Narendra Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को राजस्थान में आयोजित एक रैली में पहुंचने में देर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नतमस्तक होकर माफी मांगी.

पीएम मोदी ने मांगी माफी.

Narendra Modi Video: राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी समय पर नहीं पहुंच पाए. पीएम मोदी जब रैली के लिए पहुंचे तब रात का 10 बज चुका था और मौके पर भारी संख्या में लोग उनको सुनने के लिए पहुंचे थे. तब पीएम मोदी ने मंच से नियमों का पालन करते हुए माइक से संबोधित नहीं किया और देरी के लिए घुटनों के बल बैठकर उनका इंतजार कर रहे लोगों से माफी मांगी.

पीएम मोदी ने मांगी माफी

देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मुझे यहां पहुंचने में देर हो गई. अब 10 बज गए हैं. मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून-नियम का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दोबारा यहां फिर से आऊंगा और आपका ये जो प्यार है, उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा.

मंच पर नतमस्तक हुए पीएम मोदी

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए और घुटनों के बल बैठ गए. फिर उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और मंच पर ही नतमस्तक हो गए. पीएम मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कानून से बड़ा कोई नहीं

पीएम मोदी ने रात 10 बजे के बाद माइक संबोधित नहीं करके नियमों का पालन किया. ऐसा करके प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि नियम-कानून के ऊपर कोई नहीं है. वो खुद प्रधानमंत्री होकर इन नियमों को नहीं तोड़ते हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात के दो दिन के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जान लें कि शुक्रवार दोपहर को पीएम मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोक दिया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news