Gujarat: PM Modi ने Somnath में किया पार्वती मंदिर का शिलान्यास, दी कई प्रोजेक्ट्स की सौगात
Advertisement
trendingNow1969028

Gujarat: PM Modi ने Somnath में किया पार्वती मंदिर का शिलान्यास, दी कई प्रोजेक्ट्स की सौगात

PM Modi Lays Foundation Of Parvati Temple: पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को कई बार गिराया गया, इसका अस्तित्व खत्म करने की कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हर बार यह मंदिर फिर बनाया गया.

सोमनाथ मंदिर.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार को) गुजरात के सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में कई नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी, समुद्र दर्शन पथ और मंदिर से जुड़े कई अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पार्वती मंदिर (Parvati Temple) का शिलान्यास भी किया. यह मंदिर 30 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.

  1. पीएम ने सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी का किया उद्घाटन
  2. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर साधा निशाना
  3. प्रधानमंत्री ने समुद्र दर्शन पथ का भी उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को किया नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं लौह पुरुष सरदार पटेल जी के चरणों में भी नमन करता हूं जिन्होंने भारत के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने की इच्छाशक्ति दिखाई. सरदार साहब, सोमनाथ मंदिर को स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र भावना से जुड़ा हुआ मानते थे.

प्रधानमंत्री ने सोमनाथ को दिए ये तोहफे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी और जीर्णोद्धार के बाद नए स्वरूप में जूना सोमनाथ मंदिर के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. साथ ही आज पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास भी हुआ है.

ये भी पढ़ें- इन पांच देशों की कठपुतली बना तालिबान, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

पीएम ने अहिल्याबाई होल्कर को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि आज मैं लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को भी प्रणाम करता हूं जिन्होंने विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक, कितने ही मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया. प्राचीनता और आधुनिकता का जो संगम उनके जीवन में था, आज देश उसे अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहां की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई. लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ. ये शिव ही हैं जो विनाश में भी विकास का बीज अंकुरित करते हैं, संहार में भी सृजन को जन्म देते हैं इसलिए शिव अविनाशी हैं, अव्यक्त हैं और अनादि हैं.

ये भी पढ़ें- अफगानियों पर मुन्नवर राणा ने बोला झूठ, इस भारतीय राजा से कांपते थे अफगान आक्रमणकारी

पीएम मोदी ने कहा कि शिव में हमारी आस्था हमें समय की सीमाओं से परे हमारे अस्तित्व का बोध कराती है, हमें समय की चुनौतियों से जूझने की शक्ति देती है. जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाए लेकिन, उसका अस्तित्व कभी स्थाई नहीं होता, वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सोच होनी चाहिए इतिहास से सीखकर वर्तमान को सुधारने की, एक नया भविष्य बनाने की. इसलिए जब मैं ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ की बात करता हूं तो उसका भाव केवल भौगोलिक या वैचारिक जुड़ाव तक सीमित नहीं है. ये भविष्य के भारत के निर्माण के लिए हमें हमारे अतीत से जोड़ने का भी संकल्प है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम में सोमनाथ और नागेश्वर से लेकर पूरब में बैद्यनाथ तक, उत्तर में बाबा केदारनाथ से लेकर दक्षिण में भारत के अंतिम छोर पर विराजमान श्री रामेश्वरम तक, ये 12 ज्योतिर्लिंग पूरे भारत को आपस में पिरोने का काम करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह हमारे चार धामों की व्यवस्था, हमारे शक्तिपीठों की संकल्पना, हमारे अलग-अलग कोनों में अलग-अलग तीर्थों की स्थापना, हमारी आस्था की ये रूपरेखा वास्तव में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना की ही अभिव्यक्ति है.

आस्था को आतंक से नहीं कुचल सकते

उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसा स्थल है जिसे हजारों साल पहले हमारे ऋषियों ने ज्ञान का क्षेत्र बताया था. जो आज भी पूरे विश्व के सामने आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता, आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता.

पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन के जरिए आज देश सामान्य मानवीय को न केवल जोड़ रहा है, बल्कि खुद भी आगे बढ़ रहा है. इसी का परिणाम है कि 2013 में देश Travel & Tourism Competitiveness Index में जहां 65वें स्थान पर था, वहीं 2019 में 34वें स्थान पर आ गया.

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हम एक बहुत महवत्पूर्ण कार्यक्रम में अलग-अलग जगह से जुड़े हैं. राज्य सरकार के माध्यम से भी विकास किया गया है. इसके विकास का नक्शा पीएम नरेंद्र मोदी ने 2010 में ही तैयार किया था.

उन्होंने आगे कहा कि सोमनाथ देश के गिने चुने मंदिरों में से एक बन जाएगा जो स्वच्छ है और ट्रस्ट की ओर से इसकी व्यस्था की जा रही है. सोमनाथ के दर्शन और हर आरती के दर्शन दुनियाभर में डिजिटल माध्यम से किए जा सकेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news