हेल्थ वेबिनार में बोले PM Modi, देश को स्वस्थ रखने के लिए इन 4 मोर्चों पर काम कर रही सरकार
Advertisement
trendingNow1853754

हेल्थ वेबिनार में बोले PM Modi, देश को स्वस्थ रखने के लिए इन 4 मोर्चों पर काम कर रही सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) का डटकर मुकाबला किया और हमें भविष्य की दिक्कतों के लिए तैयार रहना चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबिनार को संबोधित किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) का डटकर मुकाबला किया और हमें भविष्य की दिक्कतों के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वो अभूतपूर्व है. ये हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया था.

  1. पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबिनार को संबोधित किया
  2. टीबी को खत्म करने के लिए 2025 का लक्ष्य: पीएम मोदी
  3. पीएम ने कहा कि ट्रेडिशनल मेडिसीन ने विश्व में बनाई जगह
  4.  
  5.  

बेहतर हेल्थ सेक्टर के लिए सभी पर ध्यान जरूरी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'मेडिकल इक्विपमेंट से लेकर मेडिसिन तक, वेंटिलेटर से लेकर वैक्सीन तक, साइंटिफिक रिसर्च से लेकर सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर तक, डॉक्टर्स से लेकर एपिडेमियोलॉजिस्ट (महामारी) तक. हमें सभी पर ध्यान देना है, ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे.'

कोरोना काल में भारत ने मजबूती दिखाई

पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है. आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा, नए स्तर पर है.'

लाइव टीवी

भारत को स्वस्थ रखने के लिए 4 मोर्चों पर काम

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर एक साथ काम कर रहे हैं. पहला मोर्चा बीमारियों को रोकने का है यानि बीमारी की रोकथाम और कल्याण को बढ़ावा देना. दूसरा मोर्चा, गरीब से गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज देने का है. आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं यही काम कर रही हैं. तीसरा मोर्चा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की मात्रा और गुणवत्ता में बढ़ोतरी करना. चौथा मोर्चा है, समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम करना. मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है.'

टीबी को खत्म करने के लिए 2025 का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश से टीबी को खत्म करने के लिए हमने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा है. टीबी भी संक्रमित व्यक्ति की ड्रॉप्लेट से ही फैलती है. टीबी की रोकथाम में भी मास्क पहनना, शीघ्र निदान और उपचार, तीनों ही अहम हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना काल में आयुष से जुड़े हमारे नेटवर्क ने भी बेहतरीन काम किया है. न सिर्फ मानव अनुसंधान को लेकर, बल्कि प्रतिरक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर भी हमारा आयुष का इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बहुत काम आया है.'

'ट्रेडिशनल मेडिसीन ने विश्व में बनाई जगह'

पीएम ने कहा, 'भारत की दवाओं और वैक्सीन के साथ साथ हमारे मसालों और हमारे काढ़े का भी कितना बड़ा योगदान है, ये दुनिया आज अनुभव कर रही है. हमारी ट्रेडिशनल मेडिसीन ने भी विश्व मन पर अपनी एक जगह बनाई है.' उन्होंने कहा, 'देश को वेलनेस सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, क्रिटिकल केयर यूनिट, हेल्थ सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक लैब्स और टेली मेडिसीन चाहिए. हमें हर स्तर पर काम करना है, हर स्तर को बढ़ावा देना है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news