Assembly Election In Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही जेडीएस को तगड़ा झटका लगा है. जेडीएस वरिष्ठ नेता और विधायक ए टी रामास्वामी ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. विधायक ए टी रामास्वामी ने कहा है कि मुझे बीजेपी के काम करने का तरीका बहुत पसंद है.
Trending Photos
Political upheaval in Karnataka: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. कर्नाटक से जेडीएस (JDS) के वरिष्ठ विधायक ए टी रामास्वामी (MLA AT Ramaswamy) ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय (BJP National Headquarters) में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और नलिन कोहली की मौजूदगी में ए टी रामास्वामी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 4 बार के विधायक रह चुके ए टी रामास्वामी का भाजपा में स्वागत करते हुए यह दावा किया कि उनके जैसे वोक्कालिंगा समुदाय (Vokkalinga Community) के बड़े नेता के भाजपा में आने से कर्नाटक में भाजपा को बल मिलेगा और पार्टी ज्यादा मजबूत होगी. भाजपा में शामिल होने के बाद रामास्वामी ने कहा कि मैं वास्तव में भाजपा के काम करने के तरीके से प्रभावित हूं. मैं पैसे की ताकत का शिकार हूं, क्योंकि मैं हमेशा अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की बात करता था. मैं बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हो रहा हूं. मैंने विधायक के टिकट की भी कोई बात नहीं की है. मैं सिर्फ लोगों की सेवा करने का अवसर चाहता हूं.
विधानसभा सचिव को सौंपा इस्तीफा
आपको बता दें कि ए टी रामास्वामी कर्नाटक के अरकलगुडा से जेडीएस के विधायक हैं. हालांकि भाजपा में शामिल होने से एक दिन पहले शुक्रवार को ही उन्होंने विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के शहर में नहीं होने के कारण विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा था. कर्नाटक में विधान सभा के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को इसके नतीजे आएंगे. भाजपा इस बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का दावा कर रही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कर्नाटक के कई अन्य दिग्गज नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
(इनपुट: एजेंसी)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं