उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1786240

उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट

वैश्विक स्तर पर पूर्वानुमान लगाने वाली कंपनी ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स (Oxford economics) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. संभवत: उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में नरमी के रुख को अब छोड़ सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) संभवत: उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में नरमी के रुख को अब छोड़ सकता है. वैश्विक स्तर पर पूर्वानुमान लगाने वाली कंपनी ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स (Oxford economics) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है.

  1. खुदरा मुद्रास्फीति साढ़े छह साल के उच्चस्तर 7.61 % पर 
  2. ईंधन को छोड़कर अन्य श्रेणियों में दाम बढ़े हैं
  3. चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति अपने अधिकतम स्तर पर होगी
  4.  

क्या कहती है रिपोर्ट ?
रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति औसतन छह प्रतिशत से अधिक रहेगी और केंद्रीय बैंक (Central Bank) दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखेगा. रिपोर्ट कहती है, ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में कोविड-19 (Covid-19) से पूर्व के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. ईंधन को छोड़कर अन्य श्रेणियों में दाम बढ़े हैं. चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति अपने अधिकतम स्तर पर होगी और 2021 में हमें इसपर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होगी.'

ये भी पढ़ें- आतिशबाजी का बुरा असर, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर

खुदरा मुद्रास्फीति साढ़े छह साल के उच्चस्तर 7.61 % पर 
अंडों तथा सब्जियों के दाम चढ़ने से अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति (Retail inflation) करीब साढ़े छह साल के उच्चस्तर 7.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है. सितंबर, 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति 7.27 प्रतिशत पर थी. (इनपुट भाषा) 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news