केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि 10 हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जाएगी. सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में वैक्सीन लगेगी. वहीं निजी केंद्र से वैक्सीन लगवाने पर फीस देनी होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू होगा. कई प्राइवेट अस्पताल इसमें भागीदारी करेंगे. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने फैसले की जानकारी दी है. जावड़ेकर ने बताया कि देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान के तहत अब 60 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. वहीं इसके अलावा अब 45 साल की उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी है.
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि 10 हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी केंद्रों पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन की डोज लगेगी. वहीं जो लोग निजी केंद्र से वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें खुद अपनी जेब से वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के बाद अब उनका स्टाफ भी Corona की चपेट में, इतने लोग संक्रमित
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि अगले तीन-चार दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीन बनाने वाली कंपनी और अस्पतालों से विचार-विमर्श कर इस राशि पर फैसला लेगा. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसलों की जानकारी देते हुए जावड़ेकर ने ये सभी जानकारी मीडिया से साझा की.एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब एक करोड़ 19 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. कई प्रदेशों में टीकाकरण का काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
LIVE TV