PM Narendra Modi आज गुजरात और दीव जाएंगे, Cyclone Tauktae से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
Advertisement
trendingNow1903005

PM Narendra Modi आज गुजरात और दीव जाएंगे, Cyclone Tauktae से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हवाई सर्वेक्षण करेंगे और चक्रवात ‘ताउ-ते’ (Cyclone Tautae) से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री चक्रवात ‘ताउ-ते’ (Cyclone Tautae) से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे. वे अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री बुधवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे भावनगर पहुंचेंगे. 

तटीय इलाकों में भारी नुकसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भावनगर से उना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. बता दें, चक्रवात ‘ताउ-ते’ (Cyclone Tautae) से जुड़ी घटनाओं में गुजरात (Gujarat) में कम से कम 7 लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ. बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: UP में शादी समारोह के लिए नए नियम, अब सिर्फ इतने लोग हो सकते हैं शामिल

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि ताउ-ते अब कमजोर होकर 'चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया है और जैसे-जैसे उत्तर की तरफ बढ़ेगा यह 'गहरे दबाव' में बदल जाएगा. चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और करीब 35 तालुका में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण अहमदाबाद के कई इलाकों में दिन में घुटनों तक पानी भर गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news