राजस्थान कांग्रेस का विवाद खत्म करने में जुटीं Priyanka Gandhi, नाराज Sachin Pilot से कर रही हैं बात
Advertisement
trendingNow1923160

राजस्थान कांग्रेस का विवाद खत्म करने में जुटीं Priyanka Gandhi, नाराज Sachin Pilot से कर रही हैं बात

कांग्रेस महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि पायलट के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की बातचीत चल रही है. 

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रही आंतरिक कलह को खत्म करने की जिम्मेदारी अब खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ले ली है और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अलावा उनके समर्थकों से बात कर रही हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने दी.

  1. प्रियंका गांधी सचिन पायलट और उनके समर्थकों से बात कर रही हैं
  2. अजय माकन ने सचिन पायलट की नाराजगी की खबरों को बताया बेबुनियाद
  3.  
  4. अजय माकन ने सचिन पायलट को कांग्रेस का स्टार बताया
  5.  

सचिन पायलट की नाराजगी की खबरों को बताया बेबुनियाद

कांग्रेस महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि पायलट के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की बातचीत चल रही है. सचिन पायलट के साथ वह और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बातचीत कर रहे हैं.

दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मिले बिना लौट गए थे सचिन पायलट

सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थक विधायकों के नाराज होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने कहा कि यह सब बातें बेबुनियाद हैं. उल्लेखनीय है कि पायलट हाल ही में कई दिनों तक दिल्ली में थे और फिर जयपुर लौट गए. ऐसे में अटकलें चल रही थीं कि उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात नहीं हो सकी.

माकन ने सचिन पायलट को बताया कांग्रेस का स्टार

अजय माकन (Ajay Maken) ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस के 'स्टार' हैं और अगर वह किसी से मिलना चाहेंगे तो यह संभव ही नहीं है कि उनकी मुलाकात नहीं हो पाए. उन्होंने कहा, 'यह सबको पता है कि प्रियंका जी 10 दिनों से दिल्ली में नहीं हैं. उनकी पायलट जी के साथ बातचीत हो रही है. पायलट जी के साथ मैं और वेणुगोपाल जी भी बातचीत कर रहे हैं.'

कैबिनेट के 9 पदों के भरने का चल रहा काम: माकन

अजय माकन ने बताया कि राजस्थान कैबिनेट में नौ पद खाली हैं और इन्हें भरने व दूसरी राजनीतिक नियुक्तियों के लिए काम चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संदर्भ में बातचीत भी हो रही है. कांग्रेस महासचिव पार्टी के विधायकों का आह्वान किया कि वे सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दें और पार्टी के मंच पर ही अपनी बात रखें.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news