पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (N. Rangaswamy) रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए. कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना टेस्ट कराया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 


चेन्नई के होगा इलाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'सीएम रंगासामी की हालत अभी स्थिर है. लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई (Chennai) के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे आज शाम ही चेन्नई के लिए रवाना हो गए.' आपको बता दें कि रंगासामी ने दो दिन पहले ही राज्य के सीएम पद की शपथ ली थी. उस वक्त स्वास्थ्य विभाग ने 183 लोगों की जांच की गई थी. जिनमें से 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.


ये भी पढ़ें:- कोरोना इलाज के लिए सरकार दे रही 5 लाख रुपये की सहायता, जानें जरूरी बातें


24 घंटों में मिले 1633 नए मरीज


वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मरीजों की जान गई. जबकि 1633 नए मामले भी सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71 हजार 709 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में 26 और मरीजों की मौत के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 965 पर पहुंच गया है.


(इनपुट- भाषा से भी)


LIVE TV