आज होगा Punjab के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, CM पद की रेस में ये 3 नाम सबसे आगे
Advertisement
trendingNow1989312

आज होगा Punjab के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, CM पद की रेस में ये 3 नाम सबसे आगे

Punjab Congress CLP Meeting: आज फिर से पंजाब में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पंजाब का नया सीएम चुना जाएगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

बाईं ओर सुनील जाखड़, बीच में सुखजिंदर सिंह रंधावा और दाईं ओर नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) पद से इस्तीफा दे दिया. आज (रविवार को) कांग्रेस के विधायक दल की बैठक (CLP Meeting) होगी, जिसमें पंजाब के नए सीएम (Punjab New CM) को चुना जाएगा. बता दें कि सुबह 11 बजे सभी विधायक पंजाब भवन में इकट्ठा होंगे और सर्वसहमति से फैसला होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी मुहर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी लगाएंगी.

  1. पंजाब भवन में होगी विधायक दल की बैठक
  2. राजनीति में विकल्प खुले हैं- कैप्टन
  3. मेरा अपमान हुआ है- कैप्टन

सीएम की रेस में आगे हैं ये तीन नाम

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की रेस में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar), पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का नाम आगे चल रहा है. माना जा रहा पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस इन्हीं तीन नामों में से किसी एक पर दांव लगा सकती है.

ये भी पढ़ें- चुनावी मोड में आए CM योगी आदित्यनाथ, आज पेश करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड

इस्तीफे के बाद कैप्टन ने क्या कहा?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि राजनीति में विकल्प खुले हैं, जल्द आगे का प्लान बताऊंगा. बार-बार विधायकों की बैठकें बुलाई जा रही हैं मुझे लगता है कि आलाकमान को संदेह है कि मैं राज्य की सत्ता चला नहीं पा रहा हूं.

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य की राजनीति का रास्ता खुला हुआ है. मेरे साथ जो लोग जुड़े हुए हैं उनसे बातचीत करूंगा, उनसे सलाह मशविरा करूंगा उसके बाद आगे के रास्ते के बारे में बताऊंगा. अभी मैं कांग्रेस में हूं और मैंने कांग्रेस में रहते हुए सीएम पद से इस्तीफा दिया है.

ये भी पढ़ें- पालतू डॉगी के लिए बुक कर ली बिजनेस क्लास की सारी सीटें, चुकाए 2 लाख 40 हजार रुपये

कैप्टन ने कहा कि सुबह ही मैंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी बता दिया था कि मैं इस्तीफा दूंगा. अब सोनिया गांधी जिसे चाहें उसे सीएम बनाएं. मैं अपमानित महसूस कर रहा था. मेरे सामने बिना मुझको बताए विधायक दल की बैठक बुलाई जाती है ये एक सीएम का अपमान है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news