MP: पहले फेंका था गोबर, अब शराब की दुकान के सामने इस पूर्व CM ने किया कुछ ऐसा; फौरन गिरा शटर
topStories1hindi1556086

MP: पहले फेंका था गोबर, अब शराब की दुकान के सामने इस पूर्व CM ने किया कुछ ऐसा; फौरन गिरा शटर

MP News: निवाड़ी जिले के ओरछा में शराब की दुकान के सामने गायों को बांधने के बाद भारती ने वहां मौजूद चंद लोगों से कहा कि उन्हें शराब के बजाय दूध पीना चाहिए. उन्होंने वहां गाय को चारा खिलाते हुए फोटो खिंचवाई और बाद में वहां से चली गयीं.

MP: पहले फेंका था गोबर, अब शराब की दुकान के सामने इस पूर्व CM ने किया कुछ ऐसा; फौरन गिरा शटर

Quit alcohol drink milk: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के ओरछा कस्बे में एक शराब की दुकान के सामने गायों को बांधकर उन्हें घास खिलायी और लोगों से शराब त्याग कर गाय का दूध पीने का आह्वान किया. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में शराब की खपत के खिलाफ अभियान की अगुवाई कर रही पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कहा कि सरकार क़ो लोगों की शराब पीने की लत का फायदा नहीं उठाना चाहिए, यह सरकार का धर्म नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news