Rahul Gandhi Lists PM's Misgovernance: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली सरकार पर सोमवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसका ‘कुशासन’ इस बात एक उदाहरण हो सकता है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में देश के कई संकटों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि यह सब समस्याएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के कुशासन की एक केस स्टडी है.देश में भीषण गर्मी के मद्देनजर बढ़ती बिजली की मांग के बीच उन्होंने यह ट्वीट किया.


कुशासन के आठ साल: राहुल गांधी


कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘बिजली संकट. रोजगार संकट. किसान संकट. मुद्रास्फीति संकट. प्रधानमंत्री मोदी का आठ साल का कुशासन इस बात का एक उदाहरण हो सकता है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए.’



ये भी पढ़ें- Weather Update: आज से अगले कुछ दिन प्रचंड गर्मी से राहत संभव, लू को लेकर जानिए IMD का अनुमान


अप्रैल में बढ़ी बेरोजगारी दर


एक ओर जहां सरकार देश में अर्थव्यस्था में तेज सुधार के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारत में बढ़ती बेरोजगारी दर चिंता का विषय बनी हुई है. सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के ताजा आंकड़ों को देखें तो अप्रैल महीने देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% पर पहुंच गई, जो मार्च में 7.60% थी. इस अवधि में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ी है. यहां बेरोजगारी की दर मार्च के 8.28% के मुकाबले बढ़कर 9.22% हो गई है. जबकि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर मार्च के 7.29% से कम होकर अप्रैल में 7.18% पर आ गई है. बेरोजगारी के मामले में हरियाणा 34.5% और राजस्थान 28.8% के साथ उच्च सबसे आगे हैं. इसके साथ ही देश में नौकरी ढूढ़ने वालों की दर मार्च 2022 में कम होकर 39.5% रह गई, जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 43.7% पर था.


देश के कुछ राज्यों से गंभीर बिजली संकट की खबरें आ रही हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. 


LIVE TV