Rahul Gandhi के साथ पोनैया के वीडियो पर विवाद, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का है आरोप
George Ponnaiah Video: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जॉर्ज पोनैया (George Ponnaiah) के साथ मुलाकात पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. वीडियो में पोनैया विवादित बयान देते हुए दिख रहा है.
Trending Photos

Rahul Gandhi with George Ponnaiah: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जॉर्ज पोनैया (George Ponnaiah) के साथ मुलाकात पर विवाद खड़ा हो गया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी, जॉर्ज पोनैया के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जॉर्ज पोनैया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जीसस एकमात्र भगवान हैं, दूसरी कोई शक्ति नहीं है. बता दें कि पहले भी जॉर्ज पोनैया पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के अपमान के आरोप लग चुके हैं. उसको पहले गिरफ्तार भी किया जा चुका है. जॉर्ज पोनैया पर भारत माता के अपमान का भी आरोप है. कई बीजेपी नेताओं ने जॉर्ज पोनैया के साथ राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.