बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पूरी तरह हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि वे RSS को 'संघ परिवार' नहीं मानते.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर गुरुवार को एक बार फिर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भगवा संगठन और उससे जुड़े समूहों को 'संघ परिवार' (Sangh Parivar) कहना सही नहीं है, यह एक मिथ्या विचार है.
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर कहा, 'मेरा मानना है कि आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों को संघ परिवार कहना सही नहीं है. एक परिवार में महिलाएं, बड़ों के प्रति सम्मान, दया और स्नेह होता है लेकिन RSS के पास इनमें से कुछ भी नहीं है. इसलिए अब उन्होंने फैसला किया है कि वे RSS और उससे जुड़े संगठनों को 'संघ परिवार' (Sangh Parivar) नहीं कहेंगे.'
मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संघ परिवार पर निशाना साधा था. केरल की ननों को यूपी में पूछताछ के लिए ट्रेन से उतारने की घटना पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि यह सब संघ परिवार की उस मानसिकता का परिणाम है. जिसके तहत वह एक समुदाय को दूसरे समुदायों के साथ लड़ाता है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा फैलाता है.
राहुल गांधी ने पिछले महीने तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि RSS और बीजेपी ने 'संस्थागत संतुलन' को नष्ट करने के लिए पैसे की शक्ति का दुरुपयोग किया है. इसके लिए विधायकों को लालच देकर अपने खेमे से जोड़ने की कोशिश की गई और गलत तरीकों से न्यायपालिका में घुसपैठ की गई.
राहुल गांधी ने कहा था कि पिछले 6 सालों में देश के निर्वाचित संस्थानों और मीडिया की आजादी पर सुनियोजित तरीके से हमला हुआ है. धीरे-धीरे करके लोकतंत्र को उसकी मौत मारा जा रहा है. RSS अपने एजेंडे के जरिए संस्थागत संतुलन को खत्म करने में लगा हुआ है. राहुल ने आरोप लगाया कि देश में RSS की वजह से लोकतंत्र मर चुका है और अब संसद, राज्य विधान सभा, पंचायत, जुडिशरी और फ्री प्रेस को भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
इस बीच ने RSS ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करने के बजाय उनका स्वागत किया है. संघ ने कहा कि RSS का मतलब अनुशासन, राष्ट्रवाद और अन्य सभी अच्छे गुण हैं. अगर कोई कहता है कि आरएसएस न्यायपालिका या किसी भी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है तो लोगों को खुशी महसूस करनी चाहिए कि कुछ अच्छा होगा. यह राहुल गांधी की हमारे कामों के बारे में की गई प्रशंसा है.
ये भी पढ़ें- 'लव जेहाद' पर कानून बनाने वाले राज्यों का समर्थन करेगा RSS, सरकार्यवाह Dattatreya Hosabale ने कही ये बात
बताते चलें कि आने वाले हफ्तों में चार राज्यों - पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी के केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. इसके लिए पहले चरण के वोट 27 मार्च को डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल में चुनाव 8 चरणों में, असम में 3 और तमिलनाडु, केरल-पुडुचेरी में एक-एक चरणों में चुनाव होंगे. इन चुनावों के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
LIVE TV