ABVP ने संजीवनी कॉलेज में की प्रत्याशियों की घोषणा, अध्यक्ष पद पर लगी कुलदीप जाट के नाम की मुहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308943

ABVP ने संजीवनी कॉलेज में की प्रत्याशियों की घोषणा, अध्यक्ष पद पर लगी कुलदीप जाट के नाम की मुहर

 छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेजों में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई विजयनगर ने आगामी चुनाव को लेकर एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर ने संजीवनी महाविद्यालय विजयनगर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

ABVP ने संजीवनी कॉलेज में की प्रत्याशियों की घोषणा, अध्यक्ष पद पर लगी कुलदीप जाट के नाम की मुहर

Beawar: छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेजों में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई विजयनगर ने आगामी चुनाव को लेकर एबीवीपी के जिला संयोजक धनराज रेगर ने संजीवनी महाविद्यालय विजयनगर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2022 : छोटी काशी में छाया कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास, मंदिरों में गूंज रहा राधे-राधे

घोषणा होने के बाद सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार में लग गए हैं. धनराज रेगर ने बताया कि, छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप जाट, उपाध्यक्ष उज्जवल राठौड़, महासचिव ललित मेवाड़ा, संयुक्त सचिव पर मुस्कान बानो के नाम की घोषणा की है. अध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप जाट ने बताया कि, कॉलेजों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और आगे करते रहेंगे.

घोषणा के बाद स्वागतकर्ता में भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन जी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष आशीष जी सांड, मण्डल अध्यक्ष धर्मीचंद जी खटोड़, पालिका अध्यक्ष इंदरजीत जी मेवाड़ा, कैलाश जी गुर्जर, रामगढ़ मण्डल महामंत्री ओम जी पांड्या ने एबीवीपी प्रत्याक्षियों का स्वागत किया. 

कार्यक्रर्म मे तेजकरण जाट, मुकेश गुर्जर, अशोक जाट कराटी, अनिल जांगिड़, माधव, पूर्व संयुक्त सचिव किशन जाट, राहुल जांगिड़, विजेंद्र सिंह, विकास मेवाड़ा, मन्शा चौधरी, सिमरन पायल, ख़ुशी, सोनिया साहू, अंजू, सरस्वती साहू, प्रियंका रेगर, मीनाक्षी, सलोनी सिसोदिया आदि एबीवीपी के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

इस दौरान पूर्व विभाग संयोजक रितेश मेवाड़ा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विकास मेवाड़ा, बंटी जी पांड्या, अनिल जी पांड्या, एबीवीपी के रतन कपासिया, पूर्व जिला सहसंयोजक भोलूराम, बिजयनगर इकाई नगर मंत्री नितिन मुकेश प्रजापत, नगर अध्यक्ष पवन कुमार, जीतमल पीपाड़ा, अक्षत जैन, आदि मौजूद रहे.

Reporter: Dilip Chouhan

अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा

Trending news