Ajmer: एसीबी अजमेर की स्पेशल यूनिट ने ट्रैप की कार्रवाई कर हरीभाऊ उपाध्याय नगर पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत आरोपी कॉन्स्टेबल सुशील कुमार द्वारा परिवादी की मां की गिरफ्तारी वारंट को लेकर मांगी गई थी. फिलहाल इस मामले में एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक


मामले की जानकारी देते हुए एसीबी स्पेशल यूनिट के उपाधीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी उनकी मां के खिलाफ एनआई एक्ट को लेकर गिरफ्तारी वारंट आया था, जिसे लेकर क्रिश्चियन गंज थाना हरीभाऊ उपाध्याय नगर चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुशील कुमार ने गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी है. सुशील कुमार पहले भी 15 हजार ले चुका है.


इस संबंध में एसीबी ने परिवादी को रिश्वत की रकम लेकर भेजा गया और मित्तल अस्पताल के नजदीक परिवादी ने जैसे ही कॉन्स्टेबल सुशील के हाथ में दिए, इसी वक्त एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसे एसीबी चौकी लाया गया, जहां उससे पूछताछ करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में एसीबी कॉन्स्टेबल के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है. 


Reporter- Ashok Bhati


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ंटामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी


संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है