भारत बंद की खबरों को लेकर अजमेर प्रशासन हुआ अलर्ट, दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225684

भारत बंद की खबरों को लेकर अजमेर प्रशासन हुआ अलर्ट, दिए ये निर्देश

कलेक्टर अंशदीप और एसपी विकास शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रस्तावित बंद को लेकर विचार विमर्श करते हुए वायरल मैसेज की जानकारी जुटाई जा रही है.

भारत बंद की खबरों को लेकर अजमेर प्रशासन हुआ अलर्ट

Ajmer: अग्निपथ योजना को लेकर 20 जून सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है और भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार अपील करते हुए वायरल मैसेज भी सामने आ रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- 'अग्निपथ' पर अब जयंत चौधरी का केंद्र पर हमला, सरकार जल्द वापस लें यह योजना

इसको लेकर आज जिला कलेक्टर अंशदीप और एसपी विकास शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रस्तावित बंद को लेकर विचार विमर्श करते हुए वायरल मैसेज की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही जिन स्थानों पर अजमेर में युवाओं के एकत्रित होने की जानकारी मिल रही है वहां पर एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 

इसके साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी के द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए हैं, जिससे कि किसी भी तरह की शांति व्यवस्था में खराबी ना हो और जबरन हुड़दंग और बंद कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. 

अजमेर कलेक्टर अंशदीप और एसपी विकास शर्मा ने बताया कि भारत बंद को लेकर वायरल फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि है कहां और किसके द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखने के साथ ही चाक-चौबंद व्यवस्थाएं भी की गई है, जिससे कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे.

Reporter: Ashok Bhati

Trending news