Ajmer news: अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर महिला यात्री के गले से सोने की चेन और पेंडल चुराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने सीसीटीवी फुटेज में पास ही खड़ी दिखी तीन महिलाओं पर शक जताया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोगराज नगर पुष्‍कर रोड अजमेर निवासी गौरव गोयल पुत्र चन्‍द्रशेखर गोयल ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह और उसकी पत्‍नी मेघा अग्रवाल घर से रोडवेज बस स्‍टेण्‍ड आए. जहां पर पत्‍नी ने काउंटर से जयपुर की टिकट ली. इसके बाद हम जयपुर की बस में बैठकर चले गए. करीब आधे घंटे बाद ध्यान आया कि पत्‍नी के गले में सोने की चैन और ओम का पैडेंट जिसका वजन करीब 2 तोला का था वह नहीं है.


चोरी की आशंका से हमने जेवरातों को बस में  काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिला. इसके बाद जयपुर से वापस आकर बस स्‍टैंड चौकी पर जाकर CCTV देखे. जिसमें  पता चला की पत्‍नी के आस पास तीन महिलाएं घुम रही है, जिसने उसके गले से चैन और पेंडल पर हाथ साफ कर लिए. अत: मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे को सौंपी है.


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही


नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार