Ajmer News: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 89 को जोड़ने वाले नवनिर्मित बाईपास लगातार हो रहे हादसों के बाद अब ग्रामीणों के रोष का कारण है. सोमवार को देवनगर के ग्रामीणों ने बाईपास पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर जाम लगा दिया.
Trending Photos
Ajmer, Pushkar: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 89 को जोड़ने वाले नवनिर्मित बाईपास लगातार हो रहे हादसों के बाद अब ग्रामीणों के रोष का कारण बन रहा है. सोमवार को देवनगर के ग्रामीणों ने बाईपास पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर जाम लगा दिया. जिसे पुलिस प्रशासन ने समझाईश के बाद खुलवाया.
हादसों से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम
पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर के बाशिंदों ने देवसेना विधानसभा पुष्कर के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में हाईवे बाईपास पर इकट्ठा होकर पत्थर जमा दिए. जिससे लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों का कहना था कि इस नवनिर्मित बाईपास पर ना तो कोई दिशा सूचक और ना ही रोशनी की व्यवस्था है. ऐसे में तेज रफ्तार गाड़ियां गांव के आमजन और पालतू जानवर हादसे का शिकार बन रहे हैं. पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों को सूचना देने के बावजूद भी स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं किया गया. आबादी क्षेत्र और बाईपास के करीब स्कूल होने के चलते ग्रामीणों की आवाजाही इस बाईपास पर लगी रहती है. ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है.
पुलिस की समझाइश के बाद खुला जाम
जाम की सूचना पर पहुंचे पुष्कर थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश कुमार सामरिया ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी हाथों को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में स्पीड ब्रेकर बनाने का आग्रह किया था. इस बार फिर पत्राचार के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना क्षेत्र के संबंध में सूचित कर स्पीड ब्रेकर बनाने का आग्रह किया जाएगा.
स्पीड ब्रेकर नहीं बने तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर देंगे धरना
देवसेना पुष्कर विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा 5 दिन में स्पीड ब्रेकर बनाने की बात की गई है. यदि यह बात अमल में नहीं आती तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर ग्रामीण धरना देंगे. और मजबूरन उग्र आंदोलन पर उतर जाएंगे.