Ajmer: कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर झंडारोहण, कई बड़े नेता कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1504838

Ajmer: कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर झंडारोहण, कई बड़े नेता कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

अजमेर शहर में कांग्रेस ने केसर गंज स्थित कार्यालय पर झंडारोहण करते हुए पार्टी की रीति नीति की जानकारी दी. साथ ही 138वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अजमेर के कई नेता शामिल नहीं हुए.

Ajmer: कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर झंडारोहण, कई बड़े नेता कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

Ajmer: राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने आज अपना 138वां स्थापना दिवस देशभर में मनाया. इसी के तहत अजमेर में भी शहर कांग्रेस की ओर से केसर गंज स्थित कार्यालय पर झंडारोहण करते हुए पार्टी की रीति नीति की जानकारी देते हुए चर्चा की.

इस मौके पर सभी ने पार्टी में निष्ठा के साथ काम करते हुए कार्यकर्ताओं को ताकत देकर आम जनता के बीच पहुंचने का संकल्प लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई और देश को आजाद कराया. 

पार्टी में मौजूद रहे नेताओं ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया और इस पार्टी में होने पर सभी कांग्रेस जनों को गर्व है. वहीं उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई ऐसी पार्टियां बनी है जिनका आजादी से कोई सरोकार नहीं रहा और वह केवल भारत में राजस्थान में सत्ता के लिए काम कर रहे हैं. भ्रष्टाचार बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है लेकिन उस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है.सांप्रदायिक सौहार्द तीज-पर्व बिगड़ा जा रहा है.

ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने  के साथ ही देश में किस तरह से तरक्की और एकता बनी रहे इसे लेकर काम करेंगे और उसका संकल्प भी आज लिया गया है. कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर भी शहर कांग्रेस एक नजर नहीं आई. कई बड़े नेता इस स्थापना दिवस पर मौजूद नहीं रहे. शहर अध्यक्ष के अलावा पार्षद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. अजमेर उत्तर से चुनाव लड़ चुके महेंद्र सिंह रलावता दक्षिण से चुनाव लड़ने वाले हेमंत भाटी के अलावा पूर्व विधायक गोपाल बाहेती राजकुमार जयपाल और पूर्व महापौर कमल बाकोलिया इस स्थापना दिवस पर नदारद दिखे.

Reporter- Ashok Singh Bhati

 

ये भी पढ़ें- Baran: दोनों पैर न होने पर 'सतीश' कर रहा मोटरसाइकिल यात्रा

 

Trending news